अभय सिंह उर्फ IIT बाबा को जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर बाबा ने अपनी जान देने की धमकी दी थी. इसके बाद शिप्रा पथ थाना पुलिस ने क्लासिक होटल से बाबा को पकड़ा. उनके पास से गांजा भी बरामद किया गया है. ऐसे में NDPS एक्ट में भी कार्रवाई हो सकती है.
महाकुंभ के दौरान चर्चित हुए ‘आईआईटी बाबा’ उर्फ अभय सिंह जयपुर में पुलिस हिरासत में हैं। सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आत्महत्या की धमकी देने के बाद आईआईटी बाबा को जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया था। राजस्थान की राजधानी में रिद्धि सिद्धि पार्क के पास क्लासिक होटल में शिप्रा पथ थाने से पुलिस कर्मियों की एक टीम पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने अभय सिंह के पास गांजा (मारिजुआना) भी पाया। उसके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत मामला दर्ज किए जाने की संभावना है। हाल ही में यह घटना तब हुई जब सिंह ने आरोप लगाया कि 28 फरवरी को नोएडा में एक निजी चैनल के समाचार बहस कार्यक्रम में उनके साथ मारपीट की गई।
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ भगवाधारी लोग न्यूजरूम में आए और कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें डंडों से पीटा। सेक्टर 126 में पुलिस चौकी के बाहर ‘आईआईटी बाबा’ बैठे रहे। हालांकि, बाद में पुलिस के समझाने पर उन्होंने अपना विरोध वापस ले लिया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.