मधुबनी में अवैध हथियार निर्माण यूनिट का पर्दाफाश, कोलकाता और बिहार STF की संयुक्त कार्रवाई में 4 अरेस्ट

2025 1image 15 21 397026626mhtuk7

मधुबनी: कोलकाता और बिहार पुलिस बल ने एक संयुक्त अभियान के तहत बिहार के मधुबनी जिले में दो अवैध हथियार निर्माण इकाइयों का भंडाफोड़ किया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। इस छापेमारी के संबंध में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

कोलकाता पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि खुटौना थाना क्षेत्र में एक दुकान पर बृहस्पतिवार रात को कोलकाता और बिहार पुलिस बल ने संयुक्त छापेमारी की गई। इस दौरान शुरू में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनकी पहचान इस्तेयाक आलम (38), इफ्तेकार आलम (35) और राजकुमार चौधरी (30) के रूप में हुई है। खुटौना बाजार में ‘ऑटो पार्ट्स’ बेचने वाली दुकान की आड़ में उसके अंदर हथियार बनाने की फैक्टरी चलायी जा रही थी। इस दौरान पिस्तौल एवं उसे जुड़े कलपुर्जे, एक लेथ मशीन, मिलिंग, ग्राइंडिंग और वेल्डिंग मशीन तथा दो ड्रिलिंग मशीन जब्त की गईं।

पुलिस ने हिरासत में लिए गए लोगों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने बाद में पास के झांझपट्टी गांव में राजू साह (22) के घर पर छापेमारी की, जहां एक और अवैध हथियार निर्माण इकाई का खुलासा हुआ। दूसरी इकाई से सात एमएम पिस्तौल के 24 बट, एक मिलिंग, ग्राइंडिंग और ड्रिलिंग मशीन के अलावा इन अवैध हथियारों के उत्पादन में प्रयुक्त भारी मात्रा में कच्चा माल और उपकरण जब्त किए गए। पुलिस ने साह समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर खुटौना थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.