धनबाद से हजारीबाग के रास्ते अवैध कोयले की तस्करी की जा रही थी। यह कोयला ट्रकों पर लादकर बिहार और यूपी की मंडियों में खपाया जाता है। इस बात की खबर लगातार हजारीबाग पुलिस कप्तान मनोज रत्न चोथे को मिल रही थी। पुलिस कप्तान ने इस बात को काफी गंभीरता से लिया। उन्होंने टीम गठित कर इस तस्करी पर बिना देरी के रोक लगाने के निर्देश दिये।
गठित टीम ने बीती रात चौपारण के चोरदाहा पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग शुरू की। इसी क्रम में एक ट्रक (NL01AD-8625) आता दिखा। पुलिस को देखते ही ड्राइवर ने ट्रक की स्पीड बढ़ा दी। लेकिन पुलिस ने भी उसे खदेड़ कर दबोच लिया। ट्रक में 35 टन अवैध कोयला मिला। कड़ाई से पूछने पर ड्राइवर ने बताया कि ट्रक मालिक राजेन्द्र यादव के कहने पर तस्कर विकास चौधरी के द्वारा ट्रक पर अवैध कोयला लोड किया गया था।
उसे कोयले को धनबाद से बिहार ले जाने की जिम्मेदारी मिली थी। गिरफ्तार ड्राइवर बबलू कुमार कोडरमा का रहने वाला है। पुलिस ने कोयला और ट्रक को जब्त कर लिया है। वहीं ड्राइवर की निशानदेही पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। छापेमारी टीम में चौपारण थानेदार शंभू नन्द ईश्वर, ASI लक्ष्मण तिवारी और चौपारण सशस्त्र बल शामिल थे।