Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

IMD ने बताया.. दक्षिण बिहार में अभी गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, उत्तर में कब होगी बारिश?

ByKumar Aditya

जून 2, 2024
Loo rain 1 scaled

बिहार इन दिनों हीटवेव के साथ-साथ भीषण गर्मी और उष्ण लहर की चपेट में है. खासकर दक्षिण बिहार के लोग गर्मी से ज्यादा परेशान है. हालांकि कल शनिवार से दक्षिण बिहार के कुछ जिलों के तापमान में कमी आई है, लेकिन मौसम में बादल होने के बाद भी उमस भरी गर्मी महसूस किए गए तो वहीं, कई जिलों में भीषण गर्मी भी रहा. आज रविवार को भी दक्षिण बिहार के रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, नवादा और गया जिले में भीषण गर्मी के साथ 42 डिग्री से 45 डिग्री तापमान रहने के साथ हीटवेव रहने का पूर्वानुमान है.

इसके अलावा दक्षिण बिहार के अन्य जिले पटना, नालंदा, भोजपुर, बेगूसराय, शेखपुरा में भी तापमान में तो कमी हो सकती है, लेकिन उमस भरी गर्मी महसूस किए जा सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण बिहार के दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य भागों में दक्षिण पूर्वी हवा अभी भी चल रही है जिसके कारण तापमान में आद्रता के बावजूद गर्मी बरकरार रहेगी.

उत्तर बिहार को राहत

हालांकि उत्तर बिहार समेत दक्षिण बिहार के भी कुछ जिलों में हल्की वर्षा शनिवार को दर्ज की गई. इनमें उत्तर बिहार के सभी जिलों में 38 डिग्री से नीचे तापमान दर्ज किया गया. शनिवार को वर्षा होने वाले जिलों में दक्षिण बिहार के जहानाबाद, गया, नवादा, नालंदा, जमुई, शेखपुरा, लखीसराय, बांका, मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया, औरंगाबाद, रोहतास, अरवल में बहुत हल्की वर्षा तो कही कही बद्रीनुमा मौसम रहा, लेकिन गर्मी से कोई राहत नहीं मिली. वहीं, उत्तर बिहार के मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और शिवहर जिले में हल्की हल्की वर्षा और कहीं-कहीं बद्रीनुमा मौसम रहा. उत्तर बिहार के तापमान में भी गिरावट रहा.

दक्षिण बिहार में तापमान में गिरावट होने के संकेत

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश से पश्चिम बांग्लादेश तक बने ट्रक रेखा अब पश्चिम उत्तर प्रदेश से पश्चिम बांग्लादेश तक बनी हुई है. यह समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल तक फैला हुआ है. जिस कारण अगले 24 से 48 घंटे के दौरान राज्य के उत्तर मध्य एवं पूर्वी भागों में गरज और चमक तेज हवा के साथ हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है. कल 3 जून से दक्षिण बिहार में भी तापमान में हल्की गिरावट होने के संकेत हैं.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading