क्रिसमस-डे पर IMD का अलर्ट, 8 जिलों में बारिश से बढ़ेगी कनकनी वाली ठंड

IMG 8360IMG 8360

बिहार में शीतलहर का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने क्रिसमस-डे के दिन अलर्ट जारी किया है. राज्य के 8 जिलों में बारिश की संभावना जतायी है. दूसरी ओर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी लगातार जारी है. ऐसे में मौसम की दोहरी मार देखने को मिल सकती है. खराब मौसम को देखते हुए IMD ने पूर्वानुमान जारी किया है.

बिहार में बारिश की संभावना: आपदा प्रबंधन विभाग के सोशल मीडिया के अनुसार क्रिसमस डे पर दक्षिण पश्चिम भाग के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सिवान और सारण में पूर्वानुमान जारी किया गया है. इस कारण जिलों में तापमान लुढ़क सकता है.

कोहरा का अलर्ट: मौसम वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार 27 दिसंबर को एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ पश्चिम हिमालय और उसके आस पास के इलाकों को प्रभावित करेगा. 24 से 26 दिसंबर तक सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, खगड़िया, कटिहार, मुंगेर, भागलपुर, जमुई, बांका में कोहरा को लेकर येलो अलर्ट है.

पूर्णिया में विजिबिलिटी कम: बिहार में कोहरा के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी कम रही. पटना कई जिलों में घना कोहरा छाए रहा. मौसम विज्ञान केंद्र दिल्ली से जारी पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो सबसे कम विजिबिलिटी पूर्णिया में रहा. पूर्णिया में सोमवार को 50 मीटर दृश्यता रही. इससे वाहनों के आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ा. देश के अन्य राज्यों में सबसे कम दृश्यता पूर्णिया में दर्ज किया गया.

कई जिलों में लुढ़का पारा: वाल्मीकिनगर, मोतिहारी, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, फारबिसगंज, छपरा, वैशाली, पूसा, पूर्णिया, बक्सर, पटना, बेगूसराय, भागलपुर, कटिहार, बांका, जमुई, शेखपुरा, गया, अरवल, सासाराम में 0.1 से 1.8 डिग्री सेल्सियस तक पारा लुढ़का. सबसे ठंडा समस्तीपुर का पूसा रहा. यहां का तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Related Post
Recent Posts
whatsapp