इजराइल-ईरान युद्ध का असर : कच्‍चे तेल की कीमत में उछाल, ब्रेंट क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल के करीब

Petrol pump jpg

A worker is filling a motorcycle with petrol at a fuel station in Kolkata, India, on July 1, 2024. (Photo by Rupak De Chowdhuri/NurPhoto via Getty Images)

इजराइल-ईरान जंग के बीच अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में उछाल है। पिछले 24 घंटे में ब्रेंट क्रूड का मूल्य करीब चार डॉलर प्रति बैरल उछलकर 78 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 74 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है। हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है।

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में हफ्ते के पांचवें दिन शुरुआती कारोबार में ब्रेंड क्रूड 0.05 डॉलर यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 77.67 डॉलर प्रति बैरल के स्‍तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड भी 0.08 डॉलर यानी 0.11 फीसदी की उछाल के साथ 73.79 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये, डीजल 87.62 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये, डीजल 92.15 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये, डीजल 90.76 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर की दर पर उपलब्ध है।

ईरान ने मंगलवार देर रात इजराइली सैन्य ठिकानों पर करीब 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। ईरान के हमले के बाद ब्रेंट क्रूड की कीमत में लगभग 4 प्रतिशत की तेजी आई है। हालांकि, एनालिस्ट्स का यह भी मानना है कि यह वृद्धि मामूली है, क्योंकि दुनिया के सबसे ज्यादा तेल उप्पादन करने वाले देश युद्ध में उलझे हुए हैं।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में हालिया वृद्धि से सीमेंट जैसे सेक्टर्स में कच्चे माल की लागत बढ़ सकती है। हालांकि, निवेशक इस गिरावट का फायदा उठाकर क्वालिटी वाले शेयरों में निवेश कर सकते हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.