TRAI के नए नियम का असर दिखना शुरू हो गया है। पहले एयरटेल ने वॉइस ओनली वाले दो प्लान अपनी वेबसाइट पर अपलोड करके हटा लिए। इसके बाद अब Jio ने भी दो नए वॉइस ओनली प्लान अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किए हैं। जियो के इन वॉइस ओनली रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 365 दिनों तक की लंबी वैलिडिटी मिलेगी। जियो के ये प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए लाए गए हैं, जो मोबाइल का इस्तेमाल केवल कॉलिंग और SMS के लिए करते हैं, जिन्हें डेटा की कोई जरूरत नहीं होती है।
TRAI ने पिछले दिनों टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया था कि वो यूजर्स के लिए सस्ते वॉइस ओनली प्लान लॉन्च करें, जिनमें उन्हें कॉलिंग और SMS का लाभ मिल सके। जियो ने ट्राई के नियमों का पालन करते हुए दो सस्ते रिचार्ज प्लान पेश किए हैं। जियो के ये दोनों प्लान 84 दिन और 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। आइए, जानते हैं जियो के इन दोनों रिचार्ज प्लान के बारे में…
Jio का 458 रुपये का प्लान
जियो ने अपने 46 करोड़ यूजर्स के लिए इस सस्ते वॉइस ओनली प्लान को उतारा है। इस प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नंबर पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को 1,000 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है। साथ ही,कंपनी अपने यूजर्स को कम्प्लिमेंटरी ऐप्स जैसे कि Jio Cinema और Jio TV का भी एक्सेस दे रही है।
Jio का 1958 रुपये वाला प्लान
जियो का यह प्रीपेड प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में कहीं भी कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा फ्री नेशनल रोमिंग और 3,600 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है। इस प्लान में भी जियो अपने यूजर्स को कम्पलिमेंटरी ऐप्स Jio Cinema और Jio TV का एक्सेस देता है।
हटाए ये दो सस्ते प्लान
इन दोनों प्लान को कंपनी ने वैल्यू प्लान में लिस्ट किया है। साथ ही, कंपनी ने अपने दो सस्ते प्लान को लिस्ट से हटा लिया है। ये प्लान 1,899 रुपये और 479 रुपये में आते थे। 1,899 रुपये वाले प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ 24GB डेटा मिलता था। वहीं, 479 रुपये वाले प्लान में 6GB डेटा के साथ 84 दिनों की वैलिडिटी भी मिलती थी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.