Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली में तेजस्वी-खरगे की अहम बैठक आज

ByKumar Aditya

अप्रैल 15, 2025
images 3 2

पटना/नई दिल्ली | बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव मंगलवार को नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात बिहार चुनाव से पहले दोनों दलों के बीच पहली औपचारिक बातचीत मानी जा रही है।

सीट बंटवारे पर होगी चर्चा
राजद सांसद प्रो. मनोज झा ने सोमवार को जानकारी दी कि यह बैठक खरगे के आवास पर आयोजित की जाएगी। बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव, सीटों के बंटवारे और महागठबंधन की रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी।

17 अप्रैल को महागठबंधन की बैठक
तेजस्वी और खरगे की यह मुलाकात महागठबंधन की 17 अप्रैल को होने वाली बड़ी बैठक से ठीक पहले हो रही है। इस बैठक को आगामी चुनावी तैयारियों का खाका तय करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

राजद-कांग्रेस: पुराना रिश्ता
प्रो. झा ने कहा कि बिहार में कांग्रेस की सबसे पुरानी सहयोगी पार्टी राजद रही है। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव में अभी छह-सात महीने का समय है, लेकिन एक व्यापक रणनीति के तहत बातचीत की शुरुआत जरूरी है।

तेजस्वी के नेतृत्व पर क्या बोले मनोज झा?
जब तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में पेश किए जाने पर सवाल पूछा गया तो मनोज झा ने कहा, “कुछ बातें ध्रुव सत्य होती हैं। नेतृत्व जनता तय करती है और बिहार की अवाम मन बना चुकी है। अब तेजस्वी भी इससे इंकार नहीं कर सकते।”

बैठक में कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष की भी मौजूदगी रहेगी। माना जा रहा है कि यह मुलाकात महागठबंधन के भीतर सीटों की भूमिका और तालमेल की दिशा को स्पष्ट करेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *