CrimeBiharNationalPatna

पटना में जमीन विवाद में दो प्रॉपर्टी डीलर की आपस में ताबड़तोड़ फायरिंग, मची अफरा-तफरी

Google news

सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद बिहार में भूमि विवाद के मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। खबर पटना से आ रही है, जहां जमीन के विवाद में दो प्रॉपर्टी डीलर आपस में भिड़ गये। दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी। फायरिंग की घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी।

गोलीबारी की घटना में एक शख्स की बांह में गोली लगी है। जिससे वह घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। गर्दनीबाग और फुलवारी थाने की पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

यह घटना गर्दनीबाग थानाक्षेत्र के हारून नगर स्थित बजरंग बली कॉलोनी की है। जहां दर्जनो राउंड फायरिंग की गयी है। जिससे पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहत से कांप उठा। गोलीबारी की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गयी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से पांच बाइक जब्त कर लिए हैं।

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण