पलभर में गंगा में समाया जलमीनार,दर्जनों घर पर संकट ; खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं लोग

20240903 212846

भागलपुर जिला के सबौर प्रखंड अंतर्गत ममलखा पंचायत के वार्ड एक स्थित जल नल योजना की जलमीनार महज 10 सेकेंड में गंगा में समा गयी. सबौर प्रखंड अंतर्गत गंगा के किनारे बसे गांवों में गंगा का तेज कटाव हो रहा है.

रजंदीपुर से शंकरपुर के बीच गंगा के दक्षिण किनारे पर रजंदीपुर, संतनगर, फरका, इंग्लिश, मसादु सहित अन्य गांव कटाव की जद में है.फरका पंचायत के वार्ड तीन एवं सात में कटाव जारी है. ग्रामीणों के अनुसार लगभग दो दर्जन घर कभी भी गंगा में समा सकता है. हालांकि, ऐसे घरों के लोग घर खाली कर कहीं और शरण ले चुके हैं.

इन परिवारों का कहना है कि उन्हें सरकारी स्तर से कोई सुविधा नहीं मिल रही है. वहीं लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.