अमेरिका में राहुल ने की आरएसएस की आलोचना और चीन की तारीफ
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि भारत में कौशल वाले लाखों लोगों को दरकिनार किया जा रहा है। उनका सम्मान नहीं हो रहा है। उन्होंने महाभारत के एकलव्य की पौराणिक कथा का जिक्र भी किया, जिसने अपने गुरु के कहने पर अपना अंगूठा काटकर उन्हें दे दिया था।
अमेरिका के डलास में टेक्सास विश्वविद्यालय में रविवार को छात्रों के साथ बातचीत में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, भारत में कौशल की कोई कमी नहीं है, बल्कि यहां कुशल लोगों के लिए सम्मान नहीं है।
चीन की तारीफ
भारत में उत्पादन बढ़ाने की जरूरत पर राहुल ने कहा कि वैश्विक उत्पादन में चीन का प्रभुत्व है, इसलिए वह बेरोजगारी का सामना नहीं कर रहा, जबकि भारत-अमेरिका समेत पश्चिमी देश बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं।
आरएसएस की आलोचना
राहुल ने कहा, कि आरएसएस का मानना है कि भारत एक विचार है। हम मानते हैं कि भारत विचारों की विविधता वाला देश है।
भाजपा का डर नहीं रहा
राहुल ने कहा, चुनाव नतीजे आने के कुछ मिनटों के भीतर भारत में कोई भी भाजपा से डर नहीं रहा था। ये भारत के लोगों की बड़ी उपलब्धियां हैं, जिन्होंने लोकतंत्र को महसूस किया, जिन्होंने महसूस किया कि हम संविधान पर हमले को स्वीकार नहीं करेंगे। हम धर्म पर हमले स्वीकार नहीं करेंगे। हम अपने राज्यों पर हमले को स्वीकार नहीं करेंगे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.