औरंगाबाद में असामाजिक तत्वों ने मंदिर में फेंकी आपत्तिजनक वस्तु, इलाके में तनाव का माहौल
औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बाला बिगहा टोले सुखाड़ी बिगहा ग्राम के हनुमान मंदिर में कुछ आपत्तिजनक वस्तु फेंका गया है। बताया जा रहा है की यह काम असामाजिक तत्वों के द्वारा आपसी सौहार्दपूर्ण माहौल को बिगड़ने को लेकर की गई है। हालांकि ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना हसपुरा थाना अध्यक्ष को दी गई। मामला की सूचना की जानकारी मिलते ही दाउदनगर डीएसपी कुमार ऋषि राज,पुलिस इंस्पेक्टर पवन कुमार सहित थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुचकर माहौल को सम्भालने की कोशिश कर रहे है।
इस घटना की सूचना मिलते ही दाउदनगर एसडीओ मनोज कुमार अपने दल बल के साथ मौके पहुँच कर कैम्प कर रहे है। साथ ही लोगों को समझा बुझाकर शांत करने की कोशिश कर रहे है। प्रशासन के द्वारा मंदिर से अपवित्र वस्तु को हटवाया गया है।
कुछ ही देर बाद जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, एसपी स्वप्ना मेश्राम हसपुरा पहुचकर थाना में बीडीओ प्रदीप चौधरी, सीओ डॉ शोभा कुमारी,बीपीआरओ बिजेंद्र चौधरी, पशुपालन डॉ कुश कुमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर शांति बनाए रखने की अपील किया।
उन्होंने कहा की दोषी जो भी होगा, उसे बख्सा नही जाएगा। अशांति फैलाने वाले लोगों को पहचान कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। मौके पर उप प्रमुख सतेंद्र चौधरी, मुखिया गोपाल सिंह,अजित कुमार उर्फ चुनु शर्मा,मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश चौधरी, पंचायत समिति जयप्रकाश कुमार, डॉ ब्रह्मदेव प्रसाद,विकास गुप्ता,रालोजद प्रखंड अध्यक्ष तथा सैकड़ो ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे। अधिकारी लोगो को समझने बुझाने की कोशिश कर रहे है। लेकिन स्थिति अभी भी तनाव पूर्ण बनी हुई है। जिला के वरीय अधिकारी मौके पर कैम्प कर रहे है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.