औरंगाबाद में शादी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला संग बनाता रहा संबंध, गर्भवती हुई तो सऊदी भागा प्रेमी
औरंगाबाद जिले की एक तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर चार वर्ष तक यौन शोषण करने के मामले में सिंहवाड़ा थाने में एक युवक समेत नौ पर प्राथमिकी दर्ज की गई। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।
महिला गर्भवती हुई तो आरोपी भागा सऊदी
पीड़िता के आवेदन पर सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के निस्ता निवासी विवाहित शहबान अतहर व उसकी मां, अदनान अतहर, शाइस्ता परवीन, फरहत जबीं, मो. दुलारे व उनकी पत्नी कालो खातून और मधुबनी जिला के पतौना थाना क्षेत्र के बरदाहा निवासी शहनवाज व शहबाज को भी नामजद किया गया है।
प्राथमिकी में महिला ने आरोप लगाया शहबान अतहर ने शादी का झांसा देकर चार वर्ष तक यौन शोषण किया। महिला गर्भवती हो गई, तो आरोपी युवक सऊदी अरब मजदूरी करने चला गया।
आरोपी युवक के घरवालों ने महिला को पिला दिया जहर
युवक के स्वजन ने महिला को झांसा देकर 10 अगस्त, 2022 को ऑपरेशन द्वारा गर्भपात करा दिया। उसके बाद महिला को गया शहर में किराया के मकान में रखकर भरोसा दिलाया कि सऊदी अरब से लौटने पर शहबान अतहर उससे निकाह कर लेगा।
आरोपी शहबान अतहर के भाई अदनान अतहर ने महिला को झांसा देकर अपने घर बुलाया। पत्नी, मां व भाभी के साथ मिलकर पीड़िता की हत्या की साजिश रचकर शरबत में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। तबीयत बिगड़ी तो उसने शोर मचाया जिस पर मोहल्ले के लोग जुट गये।
सऊदी से लौटकर फिर महिला संग किया दुष्कर्म
सभी अचेत हालत महिला को लेकर कमतौल थानाक्षेत्र के ब्रह्मपुर के एक निजी क्लीनिक पर उसका उपचार कराने के बाद उसे वापस गया शहर भेज दिया। इस बीच शहबान महिला को खर्च के लिए रुपये भी भेजता रहा। बाद में शहबान के बहनोई व बहन ने महिला को कोलकाता बुलाया।
वहां पहुंचने पर महिला के साथ मारपीट की गई। इस बीच शहबान सऊदी से लौटकर गांव आया तो उसने महिला को निकाह करने का झांसा देकर फिर से दरभंगा शहर के एक होटल में नौ अक्टूबर, 2023 को बुलाकर महिला के इच्छा के विरुद्ध उसके साथ दुष्कर्म कर मारपीट कर भगा दिया।
इंसाफ मांगने गई तो घरवालों ने पीटा
उक्त घटना के बाद महिला 13 अक्टूबर 2023 को शहबान अतहर के घर निस्ता जाकर घरवालों से इंसाफ की गुहार लगाई। बदले में उसके साथ आरोपी युवक के रिश्तेदारों ने मारपीट की। महिला का आरोप है कि घटना के बाद व शिकायत करने थाने गई तो तत्कालीन थानाध्यक्ष ने कोई कार्रवाई नहीं की।
थक हारकर महिला ने डीआइजी बाबूराम व एसएसपी जगनाथ रेड्डी जगा रेड्डी के कार्यकाल में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई व महिला के आवेदन पर आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर केस का अनुसंधान प्रशिक्षु दारोगा सतीश यादव को सौंपा गया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.