शंभूगंज ( बांका )। करसोप पंचायत के खपड़ा गांव निवासी दिव्यांग वृद्ध दंपती की मंगलवार की रात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। वृद्ध दंपती फूलचनी बहियार में काना बांध के पास झोपड़ी बनाकर रहते थे। मृतक अनिरुद्ध यादव (70 वर्ष) और उनकी पत्नी चौरसिया देवी (65 वर्ष) थी। ग्रामीण जमीन को लेकर घटना को अंजाम देने की आशंका जता रहे हैं। मृतक के पास 16 कट्ठा जमीन थी और उनकी कोई संतान नहीं थी।
बुधवार की सुबह गांव के लोग जब बहियार गए तो दोनों पति-पत्नी को मृत पाकर दंग रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर छानबीन की। डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम ने भी जांच-पड़ताल की। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष कुमारी सिया भारती, पुलिस निरीक्षक मनीष कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की। प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। अनिरुद्ध के छोटे भाई की पत्नी गीता देवी और भांजा नीरज के बयान के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच की जा रही है।