बांका में वेतन वृद्धि की मांग को लेकर शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर कर रहे काम

PhotoCollage 20241119 233724170 1

बांका जिले के दीप नारायण सिंह महाविद्यालय रजौन में कार्यरत शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी बीते 12 नवंबर से से काला बिल्ला लगाकर कार्य कर रहे है। हड़ताल पर जाने वाले कालेज कर्मियों ने दीप नारायण सिंह महाविद्यालय के सभी निकाय के अध्यक्ष के नाम आवेदन देकर कहा है कि महाविद्यालय में कार्यरत कॉलेज कर्मियों द्वारा विगत कई बार वेतन वृद्धि मांग को लेकर आवेदन दिया जा रहा है, लेकिन आज तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया पूर्वघोषित कार्यक्रम के तहत कॉलेज कर्मी काला बिल्ला लगाकर कार्य करने लगे।

इधर मंगलवार को महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मियों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि वे लोग वेतन वृद्धि की मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

वही इस संबंध में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा महेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि साशी निकाय के सदस्यों को संबंधित मामले से अवगत कराया गया है। महाविद्यालय कर्मी कलम बंद हड़ताल पर नहीं जाए इसके लिए वे खुद प्रयासरत है।

 

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.