CrimeBettiahBiharNational

बेतिया में हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से बदमाशों ने लूटे 5 लाख रूपये

Google news

बेतिया के साठी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक व्यवसाई से हथियार के बल पर 5 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना सोमवार की शाम की है। मामले में सीएसपी संचालक जोगेंद्र पंडित ने साठी थाना में आवेदन दिया है। उसने बताया कि वह सेंट्रल बैंक आफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है।

सोमवार को वह नरकटियागंज के व्यापारियों से रूपए लेकर साठी अपने सीएसपी पर आ रहा था। इसी दौरान साठी हिच्छोपाल रेलवे ढाला के समीप लाल रंग के अपाची पर सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने हाथ में कट्टा लेकर उसका रास्ता रोक लिया और कट्टा दिखाकर बैग में रखे 4 लाख 91,6 00 रूपए लिए।

विरोध पर मोटरसाइकिल का चाभी छीन कर फेंक दिए और कट्टा पेट में सटाकर चनपटिया की ओर भाग निकले। सीएसपी संचालक की सूचना पर थानाध्यक्ष धीरज कुमार, दरोगा मनोज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और अपराधियों की भागने वाली दिशा में छापेमारी भी की।किन्तु अपराधी पकड़ में नही आ सके।

प्रशिक्षू डीएसपी अमरकांत व डॉ सपना रानी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर सीएसपी संचालक से पूछताछ की। डीएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि टेक्निकल सेल की टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शीघ्र ही अपराधी पकड़े जाएंगे।

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण