”बीच में गलती से दो बार उधर चले गए”, नवादा समीक्षा बैठक में नीतीश कुमार ने सुनाई विकास की कहानी

16 03 546376751nitish316 03 546376751nitish3

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को प्रगति यात्रा के चौथे चरण में नवादा जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में विकास भवन सभागार, नवादा में समीक्षात्मक बैठक की।समीक्षात्मक बैठक में नवादा के जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने जिले के विकास कार्यों का प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, हर घर नल का जल एवं उनका अनुरक्षण, हर घर तक पक्की गली नाली, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, हर खेत तक सिंचाई का पानी, कृषि फीडर का निर्माण, मुख्यमंत्री कृषि विद्युत कनेक्शन योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, उच्चतर शिक्षा हेतु महिलाओं को प्रोत्साहन, स्थ्य उपकेंद्र में टेलीमेडिसिन के माध्यम से चिकित्सा परामर्श, पशु चिकित्सा सेवाओं की स्वास्थ्य डोर स्टेप डिलीवरी एवं पंचायत सरकार भवन के निर्माण की अद्यतन स्थिति के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी।

इसके अलावा हर पंचायत में 10+2 विद्यालय, ग्राम पंचायत/नगर पंचायत में खेल-कूद को बढ़ावा देने हेतु स्पोर्ट्स क्लब का गठन, प्रत्येक पंचायत में खेल का मैदान, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष), मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों का गठन, राजस्व प्रशासन में पारदर्शिता, दाखिल खारिज / परिमार्जन / परिमार्जन प्लस एवं जल-जीवन-हरियाली के तहत जीर्णोद्धार कराए गए सार्वजनिक कुओं, पोखर तथा तालाबों की अद्यतन स्थिति के संबंध में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं भी रखीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 नवंबर 2005 से हमलोगों ने बिहार के विकास के लिए काम करना शुरू किया, तब से निरंतर हम लोग बिहार को आगे बढ़ाने में लगे हैं। भाजपा के साथ मिलकर शुरू से काम कर रहे हैं बीच में गलती से दो बार उधर चले गए थे। अब हमेशा भाजपा के साथ ही रहेंगे और मिलकर बिहार तथा देश का विकास करेंगे। हम श्रद्धेय स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में केंद्र में मंत्री थे। हमें अटल बिहारी वाजपेयी जी ने ही बिहार का मुख्यमंत्री बनाया।

नवादा जिले में लोगों की मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण घोषणायें

रजौली के रोह एवं गोविन्दपुर प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क पर सकरी नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा।

हिसुआ-नवादा-जमुई राज्य उच्च पथ (स्टेट हाइवे-08) पर नवादा बाईपास जिसमें एक आर०ओ०बी० भी शामिल है का निर्माण किया जायेगा।

नवादा जिले में बहुद्देशीय प्रेक्षागृह का निर्माण किया जायेगा।

पकड़ीबरावाँ अंचल के कचना मौजा में ग्रिड सब-स्टेशन का निर्माण कराया जायेगा।

रजौली अनुमंडल में डिग्री कॉलेज की स्थापना की जायेगी।

नवादा नगर परिषद् के कुल 44 वार्डों में से छूटे 27 वार्ड में गंगाजल आपूर्ति की जायेगी।

नवादा जिले में रजौली, हिसुआ, नरहट, गोविन्दपुर, सिरदल्ला एवं अकबरपुर प्रखंडों में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कराया जायेगा।

नवादा में रजौली में औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जायेगा।

नगर पंचायत, रजौली में स्ट्रॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण किया जायेगा।

नवादा शहर में सिटी सर्विलांस हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जायेगी।

नवादा में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण कराया जायेगा, इसके लिए जमीन चिह्नित करने हेतु शीघ्र ही पटना से टीम भेजी जायेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सब कामों को करा दिया जाएगा, इसके अतिरिक्त नवादा जिले में और कोई भी जरूरत होगी, उसे भी कराया जाएगा। बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहा है, आगे और तेजी से काम होगा। किसी भी पार्टी के जनप्रतिनिधि हों, उनके सुझावों का हमलोग सम्मान करते हैं। उनके इलाके की जो भी मांगें होंगी, उन सबको पूरा किया जाएगा।

हमलोग किसी के साथ भेदभाव नहीं करते हैं। हम सभी लोगों के हित में शुरू से काम करते रहे हैं, आगे भी करते रहेंगे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp