भागलपुर : लोदीपुर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय लोदीपुर नाई टोला में लोदीपुर हाई स्कूल नाई टोला के एक दसवीं कक्षा के छात्र ने प्रधानाध्यापक को मारकर घायल कर दिया। प्रधानाध्यापक नवल कुमार बताये जा रहे हैं। वहीं मूल रूप से रहने वाले मुंगेर जिला दरियापुर के हैं। भागलपुर के ही मिरजानहाट क्षेत्र में किराए के मकान में रहते हैं। घटना मंगलवार की बताई जा रही है, छात्र लोदीपुर हाई स्कूल नाई टोला में पढ़ता है और नाई टोला का रहने वाला नाबालिग बताया जा रहा है।
लोदीपुर मध्य विद्यालय एवं हाई स्कूल नाई टोला एक ही भवन में दो शिफ्ट में चलता है। प्रधानाध्यापक ने छात्र पर आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है कि छात्र ने हाथ में लोहे का पंजा लगाकर मारा, इससे सिर पर गंभीर रूप से चोट लगी है। जहां खून से लथपथ होकर विद्यालय में छात्र एवं अन्य शिक्षकों के सहयोग से उसे महलम पट्टी किया गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। लोदीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार ने कहा कि छात्र नाबालिग है आवेदन पर मामले की जांच कर आगे कि कार्रवाई की जा रही है। सबौर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह कार्यक्रम पदाधिकारी दिव्या श्री राय ने कहा कि प्रधानाध्यापक को छात्र के द्वारा पिटाई कर घायल की जानकारी दी गई है। घटना को लेकर मामले की जांच की जाएगी।