भागलपुर : लोदीपुर थाना क्षेत्र की बाईपास सड़क टोल प्लाजा के पास मंगलवार दोपहर बाइक सवार एक युवक ट्रक की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबकि, चालक ने युवक को बचाने की काफी कोशिश की और ब्रेक जोर से दबाया। इससे युवक का सिर बुरी तरह चोटिल हो गया। इस दौरान कुछ लोग घायल की मदद करने की बजाय मोबाइल से वीडियो बनाने में व्यस्त नजर आए।
मृतक की पहचान जीरो माइल थाना क्षेत्र की बरारी पंचायत स्थित रानी तालाब निवासी संजय कुमार के पुत्र आदित्य आनंद (25) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जीरोमाइल की तरफ से ट्रक आ रहा था और बाइक सवार युवक तेज रफ्तार से टोल प्लाजा पार कर रहा था, तभी अचानक बाइक चालक को ट्रक ने धक्का मार दिया। वहीं घटना के बाद टोल प्लाजा की एंबुलेंस से आदित्य को मायागंज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। लोदीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त बाइक एवं ट्रक को कब्जे में लेकर थाना ले आई। लोदीपुर थानाध्यक्ष घनश्याम कुमार ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं चालक मौके से फरार हो गया। आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।