भागलपुर में बाइक चलाने वालों के लिए बड़ी खबर है। बगैर हेलमेट के लिए बाइक चलाने पर ऑटोमेटिक चालान कटेगा, जिसका मैसेज बाइक के ऑनर के मोबाइल पर पाँच सेकेंड के अंदर पहुंच जाएगा, इसके बाद एक हजार रुपया चालान जमा करना होगा। तिलकामांझी चौंक से आज से इस व्यवस्था की शुरुआत हो रही है इसके बाद सभी चौंक चौराहों पर ऑटोमेटिक चालान कटने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यातायात के सभी नियमों का पालन करना अति आवश्यक होगा। कार में सीट बेल्ट नहीं लगाने पर भी चालान कटेगा।
इसके लिए स्मार्ट सिटी की चयनित एजेंसी ने 15 ऑपरेटरों को बुलाया है। उनकी ट्रेनिंग भी आज से ट्रैफिक पुलिस के साथ शुरू होगी। भागलपुर शहर में स्मार्ट सिटी के तहत 235 करोड़ की लागत से शहर के 16 जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए हैं। 12 स्थानों पर अभी चालू है। वहीं 1800 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 198 एनपीआर कैमरे लगाए गए है जिससे ऑटोमेटिकल चालान काटेगा।
ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह से तैयार है। कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की टीम ने भी अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट कर लिया है। जिनका भी चालान कटेगा उन्हें जुर्माना भरना ही पड़ेगा। इस बार यह ट्रायल नहीं फाइनल है।