Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में फर्जी फाइनेंस कंपनी ने छह सौ महिलाओं को लगाया करोड़ों रुपए का चुना,रातों-रात कंपनी हुई फरार

ByKumar Aditya

नवम्बर 9, 2023 #Bhagalpur news
20231109 175938

फर्जी फाइनेंस कंपनी ने छह सौ महिलाओं को लगाया तकरीबन तीन करोड रुपए का चुना, रातों-रात कंपनी हुई फरार

भागलपुर अगर आपके घर में भी कोई माइक्रो फाइनेंस कंपनी के लोग पहुंच रहे हो तो हो जाएं सावधान क्योंकि भागलपुर ही नहीं भागलपुर के आसपास के क्षेत्रों में फर्जी माइक्रोफाइनेंस कंपनी के फर्जी लोग घूम घूम कर लोगों से पैसा ठगने का काम कर रही है, यह फर्जी माइक्रोफाइनेंस कंपनी अभी तक छह सौ से ऊपर लोगों को चूना लगा चुकी है, फर्जी माइक्रोफाइनेंस कंपनी के फर्जी ठग कर्मियों ने अभी तक सैकड़ो महिलाओं को पैसठ हज़ार रुपये लोन देने की बात कह कर पांच- पांच हजार रुपये करके ठगी कर गायब हो चुके हैं।

इस ठगी की शिकार सैकड़ो महिला आज इशाकचक थाने का घेराव किया और अपने पैसे को दिलाने की बात करते दिखी ,महिलाओं ने कहा फर्जी फाइनेंस कंपनी के लोग हमलोगों से पांच हज़ार रुपये करके लिए और मोटी रकम लोन देने का सपना दिखा कर रातों-रात पैसे लेकर फरार हो गई, इसी बाबत इशाकचक थाने की पुलिस ने जिस मकान में अवैध रूप माइक्रोफाइनेंस कंपनी चल रही थी उसके मकान मालिक को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई है और पूछताछ कर रही है, अब सवाल यह उठता है कि इतने फर्जी कंपनी लोगों को ठग चुकी है फिर भी लोग ऐसे फर्जी कंपनी के चक्कर में फस कैसे जाते हैं अब देखने वाली बात यह होगी कि इस पर प्रशासन किस तरह सिकंजा कसती है या फिर ऐसे ठग फरार ही लोगों के पैसे लेकर घूमते रहेंगे और भोली भाली जनता को अपना शिकार बनाते रहेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *