Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में पुलिस और ग्रामीणों के बीच घंटों चली गोली, थाने की गाड़ी को फूंका, क्या है मामला?

GridArt 20240218 153204879

भागलपुर: जिले के नवगछिया के रंगरा में रविवार की सुबह भयावह स्थिति हो गई. एक तरफ से पुलिस की फायरिंग तो दूसरी तरफ से आक्रोशित लोग ने लगातार फायरिंग (Bhagalpur News) की. आक्रोशित लोगों की तरफ से पत्थरबाजी भी हुई है. इसके साथ ही दो पत्रकारों को लोगों ने पीटकर गंभीर रूप से घायल भी कर दिया है. बताया जा रहा है कि नवगछिया रंगरा की रहने वाली महिला शोभा देवी शुक्रवार को दूध बेचने के लिए निकली थी उसके बाद से वह लापता हो गई. परिवार वालों ने दो दिनों तक लगातार उसकी खोजबीन की और थाने में रिपोर्ट लिखवाई, लेकिन दो दिन बाद उस महिला का क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिला।

इसके बाद परिजन और ग्रामीण भड़क गए. ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. पुलिस माहौल को शांत कराने आई तो आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर ही प्रहार कर दिया।

पत्रकार भी हुए घायल

पुलिस और आक्रोशित ग्रामीणों के बीच झड़प में दो पत्रकारों को भी ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी, जिससे दोनों पत्रकार बुरी तरह घायल हो गए, जिसका इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. वहीं, आक्रोशित ग्रामीण ने पुलिस की गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया. स्थिति काफी नाजुक बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार दूध बेचने गई महिला शोभा देवी के 2 दिन बाद शव मिलने के बाद ग्रामीण इतने गुस्से में हो गए कि पुलिस की भी वह कुछ नहीं सुने और पुलिस वालों से उलझ गए. दोनों ओर से फायरिंग घंटों चली।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

मामला को शांत कराने के लिए एसपी पुराण झा ने पुलिस बल की कई टुकड़ियां रंगरा गांव भेज कर मामला को तत्काल शांत कराया है, लेकिन स्थिति अभी भी संवेदनशील बनी हुई है. पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील है. वहीं, स्थानीय लोगों के अनुसार रंगरा में एक लापता महिला का शव दक्षिणबाड़ी टोला से बरामद हुआ तो मृतका के गांव के लोगों ने जमकर बवाल काटा. लोगों की शिकायत है कि पुलिस इस मामले में लापरवाह बनी रही और इसी लापरवाही की वजह से ऐसे माहौल की नौबत आई।

पुलिस पर आरोप है कि महिला की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई. इसके बाद अब महिला की हत्या कर दी गई. मृतका की पहचान मनोज मंडल की पत्नी शोभा देवी के रूप में हुई है।

गोली चलने की सूचना अभी तक मेरे पास नहीं आई है- एसपी

नवगछिया एसपी पुराण झा ने बताया कि पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर शांति का माहौल बना रही है. दोषियों पर जल्द कार्रवाई होगी अगर थाने की लापरवाही सामने आती है तो वहां के कर्मियों पर भी कार्रवाई होगी. सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहा है जिन्होंने भी वहां में आग लगाई है उसे पर भी केस दर्ज किया जाएगा. पत्रकार को कैसे और कौन घायल किया है? उस पर भी जल्द संज्ञान लिया जाएगा. साथ ही गोली चलने की सूचना अभी तक मेरे पास नहीं आई है. इसकी भी शिनाख्त में पुलिस जुटी हुई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहा है. फिलहाल शांति बहाल है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading