भागलपुर में कब्र से चुराए जा रहे थे शवों के सिर, DGP तक पहुंचा मामला तब पुलिस आई एक्शन में

IMG 9963IMG 9963

घटना सन्हौला प्रखंड क्षेत्र की फाजिलपुर सकरामा पंचायत के अशरफनगर गांव के उत्तर बहियार स्थिति कब्रिस्तान की है. जहां कब्र से नरमुंड की चोरी की वारदात को ग्रामीणों ने एसएसपी हृदयनाथ व भागलपुर रेंज के आईजी विवेक कुमार को दी. जिसके बाद पुलिस एक्शन में आयी है.

एसडीपीओ ने की जांच: आनन-फानन में कहलगांव एसडीपीओ 1 शिवानंद सिंह देर-शाम सन्हौला थाना पहुंचे. इसके बाद अशरफनगर व सकरामा गांव के करीब दो दर्जन ग्रामीणों से घटना की विस्तार से जानकारी ली. ग्रामीणों ने दो टूक कहा कि नरमुंड की चोरी में किसी बड़े गिरोह का हाथ है. एसडीपीओ ने ग्रामीणों आश्वासन दिया है कि जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.

“घटनास्थल का निरीक्षण किया हूं. कब्र से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है.पीड़ित के आवेदन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.” -शिवानंद सिंह, एसडीपीओ 1, कहलगांव

नरमुंड चोरी मामले में केस दर्ज: कब्रिस्तान में कब्र से नरमुंड की चोरी के मामले को लेकर बदरुजमा ने बुधवार को सन्हौला थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि उनकी मां बीवी नूरजबी खातून की लाश को कब्र से खोदकर सिर को काटकर चोरी कर ली गई है. इधर सन्हौला थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

4-5 वर्षों से चल रहा खेल: बताया जा रहा है कि नरमुंड की चोरी का यह सिलसिला पिछले 4-5 वर्षों से चला आ रहा है. खासकर जनवरी माह में ही तस्करी में शामिल लोग इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं. घटना को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है. कुछ लोग कब्रिस्तान पहुंचे देखा कि कब्र में जिस तरफ सिर था उस तरफ की आधी मिट्टी खोदी गई है। शव क्षतिग्रस्त था, शव से सिर गायब था.

“जिस कब्र को खोद कर सिर काटा गया है वह मेरे रिश्ते में नानी थी. हम लोगों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से शिकायत भी किया था, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया.”-मोहम्मद गुलाब, उप सरपंच प्रतिनिधि

whatsapp