Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में गैरेज में ठीक होने गए वाहन का भी कट रहा ऑनलाइन चालान, पुलिस ने कहा मानवीय भूल

Bhagalpur Traffic camera

भागलपुर की ट्रैफिक व्यवस्था में ऑनलाइन चालान काटने का प्रावधान हो गया है लेकिन कुछ ऐसे गाड़ियों का भी चालान काटा जा रहा है जो कई सप्ताह से गेराज में पड़े हुए हैं उनके चालक किसी अन्य राज्यों में ट्रेन की सफर कर रहे हैं, चार पहिया वाहन में हेलमेट का चालान काटा जा रहा है तो कहीं दो पहिया मोटरसाइकिल की जगह चार पहिया वाहन का चालान काटकर लोगों को मोबाइल पर एसएमएस के जरिए मैसेज भेजा जा रहा है.

अगर आप स्मार्ट सिटी भागलपुर में कार, बाइक चलाने का शौक रखते हैं तो आप सावधान हो जाइए, आपको हम डरा नहीं रहे हैं , बल्कि सतर्क कर रहे हैं. दरअसल भागलपुर स्मार्ट सिटी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जो की आपको हैरान कर देगी भागलपुर शहर को स्मार्ट सूची में शामिल होने के बाद से शहर को कई तरह से स्मार्ट करने की कवायद की जा रही है जिसमें की एक ट्रैफिक व्यवस्था भी है.

स्मार्ट सिटी में अब ऑनलाइन चालान काटा जा रहा है यातायात नियमों की धज्जियां उड़ानेे वालों पर लगाम कसाना शुरू कर दिया गया है. लेकिन ऑनलाइन तरीका से चालान काटने की प्रक्रिया लोगों पर भारी पड़ रही है. मामला भाजपा के युवा नेता कुश पांडे से संबंधित है जिनकी कार काफी दिनों से ठीक होने के लिए गैरेज में पड़ी हुई है और कुश पांडे इन दिनों वैष्णो देवी की यात्रा पर हैं और उन्हें बाइक का चालान उनके कार के नंबर को अंकित करते हुए भेजा गया है.

जिसके बाद भाजपा नेता ने वीडियो जारी कर यातायात पुलिस के कारनामे को उजागर किया है. वही इस पूरे मामले पर यातायात डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि यह मानवीय भूल है. कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में नए पुलिस कर्मियों को पदस्थापित किया गया है. जिससे भूलवश ऐसी गलती हो जा रही है जिन्हें भी इस तरह का जुर्माना किया जा रहा है वह आवेदन देकर सुधार करवा सकते हैं उन्हें कोई फाइन नहीं देना पड़ेगा.