भागलपुर: पिरपेंती प्रखंड के मोहनपुर मधुबन पंचायत के मुस्तफापुर में मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर पंचायत के सैकड़ो लोग सड़क पर उतरकर स्थानीय प्रतिनिधि और बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। इस दौरान नारेबाजी कर रहे लोगों का कहना है कि चुनाव के समय में जनप्रतिनिधि बहला फुसलाकर हम लोगों से वोट ले लेते हैं। लेकिन उसके बाद देखने तक नहीं आते हैं। उन्होंने स्थानीय विधायक को पहचानने से भी इंकार कर दिया। कहा कि आज तक विधायक को हमने देखा नहीं है, चुनाव में सिर्फ आया और वादा किया था कि पंचायत में स्कूल आंगनबाड़ी एवं स्थाई बूथ निमार्ण जल्द ही कराया जायेगा। लेकिन ना ही पंचायत में सरकारी विद्यालय है, ना ही आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत से दो किलोमीटर की दूरी पर स्कूल है।।जहां पढ़ने के लिए बच्चे जाते हैं। आने-जाने में बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसको लेकर पंचायत के सैकड़ो महिला पुरुष ने रोड जाम कर शुक्रवार को जमकर विरोध किया। इस दौरान कहा कि स्कूल नहीं मिलेगा तो बोर्ड का बहिष्कार किया जाएग।
किया कहते है लोग
प्रदर्शन कर रहे सिट्टू कुमार ने बताया की पंचायत में सरकारी विद्यालय स्थाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, स्थाई बूथ केंद्र नहीं है बच्चे दो किलोमीटर तक पढ़ने दूर जाते हैं लेकिन कोई जनप्रतिनिधि उस पर ध्यान नहीं देते हैं चुनाव के समय में जनप्रतिनती आकर बड़े-बड़े वादे करते हैं लेकिन हम लोगों का मांग पूरा नहीं करते हैं। जिसको लेकर आज हम लोग वोट बहिष्कार करने का संकल्प लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि और बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। हम लोगों की अगर मांग पूरी नहीं होती है तो प्रखंड कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इधर प्रदर्शन कर रही सविता देवी ने बताया कि बच्चे दो किलोमीटर दूर पढ़ने जाते हैं। अगर पंचायत में स्कूल होता तो बच्चों को पढ़ाई में परेशानियां नहीं होती। पंचायत में हजारों की संख्या में आबादी है। लेकिन मूलभूत सुविधाओं के अभाव में परेशानियों को झेल रहा है। चुनाव के समय में स्थानीय जनप्रतिनिधि आते हैं और वादे कर चले जाते हैं हम लोगों को देखने वाला कोई नहीं है आगामी चुनाव में वोट का बहिष्कार किया जाएगा। इसीलिए हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं आपको बता दे की पिछले एक दशक से इलाके में ना तो सरकारी विद्यालय है ना ही स्वास्थ्य केंद्र जिसके खिलाफ यह लोग प्रदर्शन कर रहे हैं इस दौरान पंचायत के दो दर्जन से अधिक महिला पुरुष शामिल हुए।।।