भागलपुर जिले के शाहकुंड प्रखंड की कसवा खेरही पंचायत की मुखिया पिंकी देवी ने बीडीओ अभिनव भारती को लिखित आवेदन देकर उपमुखिया अरविंद मंडल पर पंचायत कार्य को बाधित एवं जाति सुचक गाली देने का आरोप लगा कर शिकायत की है।
मुखिया पिंकी देवी का आरोप है, कि उपमुखिया अरविंद मंडल का मुझसे बराबर वाद विवाद होता रहता है।उपमुखिया पंचायत सचिव अमित कुमार को मौखिक रूप से बराबर यह दबाव दिया जाता है, कि वह बीडीओ को यह रिपोर्ट दे की ग्राम पंचायत कसवा खेरही की मुखिया पिंकी देवी लगातार 30 दिनों से ग्राम पंचायत का कोई कार्य नहीं कर रही है, परंतु पंचायत सचिव द्वारा दस्तावेजों में मुखिया के हस्ताक्षर का साक्ष्य प्रस्तुत कर उपयुक्त रिपोर्ट देने से मना करता रहा।
उपमुखिया ने देख लेने की दी धमकी
ऐसा करने के पश्चात मुखिया एवं पंचायत सचिव को उपमुखिया ने देख लेने की धमकी दी। जबकि उपमुखिया अरविंद मंडल के ऐसे दुव्यर्वहार को लेकर मेरे द्वारा पूर्व में भी बीते 21 दिसंबर 2021 को बीडीओ कार्यालय में आवेदन दिया जा चुका था। मुखिया ने बीडीओ के अलावे डीएम, बीपीआरओ, शाहकुंड थाना, एवं मुखिया संघ के अध्यक्ष को भी प्रतिलिपि देकर उपमुखिया पर कार्रवाई की मांग की है।