भागलपुर में इन दिनों चोरी की घटना आम हो गई है। आप बाहर निकले तो चोरी, घर खाली छोड़े तो घर मे चोरी। चोरों का आतंक इन दिनों चरम सीमा पर है।
इसी बीच रविवार की शाम सैंडिस के पास संदिग्ध दिखे एक नाबालिग को पुलिस ने पूछताछ के लिए पास आने को कहा तो वह अपनी बाइक वहीं छोड़कर भाग निकला। पुलिस बाइक थाने पर लेकर चली गई। सोमवार की सुबह वहीं लड़का तिलकामांझी थाना पहुंच गया। वह बाइक छोड़ने की बात कहने लगा।
पुलिस पदाधिकारी ने जब उसे अपने माता-पिता को बुलाने को कहा तो वह थाने से भागने लगा। पुलिस को संदेह हुआ और उसे संरक्षण में ले लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसकी बाइक चोरी की है। उसने बताया कि वह बाइक मैकेनिक का काम करता था।
बाद में शहर के विभिन्न इलाकों में बाइक चोरी कर कम कीमत पर इधर-उधर बेचने लगा। तिलकामांझी थानेदार इंस्पेक्टर प्रियरंजन ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया जहां से उसे रिमांड होम भेजा गया।