भागलपुर में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना गर्मी-उमस से लोगों को मिली राहत

raining

जिले में बने निम्न दबाव के क्षेत्र ने मंगलवार को राहत की बारिश करा दी। दोपहर तक तीन बार में रिमझिम फुहार पड़ी तो दोपहर बाद करीब तीन बजे झमाझम बारिश हुई। इस बारिश के कारण जहां लोगों को गर्मी संग उमस से बहुत हद तक राहत मिल गयी तो वहीं दिन-रात के तापमान में भी कमी दर्ज की गयी। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो अभी 30 जून तक ऐसे ही धूप-छांव के बीच हल्के से लेकर मध्यम स्तर तक की बारिश होती रहेगी।

बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन के तापमान में आधे डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गयी तो वहीं रात का पारा डेढ़ डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। वहीं बारिश की बात करें तो मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक 2.6 मिमी बारिश हुई थी तो सुबह साढ़े आठ से लेकर शाम साढ़े पांच बजे के बीच 20 मिमी बारिश हुई।

वहीं सबौर क्षेत्र में 11.6 मिमी बारिश दर्ज की गयी। मंगलवार को अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो कि सामान्य तापमान के बराबर रहा। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि बुधवार से दो जुलाई के बीच जिले में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तो वहीं बुधवार से लेकर 30 जून के बीच जिले में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है।

शहर के दक्षिणी क्षेत्र में ज्यादा बुरा हाल

दक्षिणी क्षेत्र के सिकंदरपुर, वारसलीगंज, कुतुबगंज, धानुक टोला, हुसैनाबाद, हसनगंज आदि जगहों पर भी जलजमाव देखने को मिला। लोहापट्टी में भी पानी जमा हो गया। निगम स्वास्थ्य शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि भोलानाथ पुल से शाम में पानी निकाल दिया गया है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.