भागलपुर में शिक्षक की पत्नी ने अपने ही शिक्षक पति पर कई गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने महिला थाना में दिए लिखित शिकायत में बताया कि जिस फ्लैट में वह रहती थी। उसे पति ने बेच दिया है। अब रहने खाने के लिए जगह नहीं है। पति के इस रवैए से वह सड़क पर आ गई है।
महिला ने बताया कि फ्लैट की बिजली व पानी की व्यवस्था खत्म कर दिया गया है। मानसिक प्रताड़ना से अब जूझ रही है। महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि सर्विस बुक से उनका नाम कुछ शिक्षकों के सहायता से हटा दिया गया है। उन्होंने इस मामले पर कुछ शिक्षकों पर भी आरोप लगाया है और कहा है कि उनकी मदद से सर्विस बुक से नाम हटाया गया।
दरअसल, पति-पत्नी के बीच विवाद अब मामला विभाग तक जा पहुंची है तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के PG फिजिक्स विभाग में कार्यरत शिक्षक डॉ सुदेश कुमार जायसवाल की लड़ाई विभाग में सभी लोगों ने देखा करीब 2 घंटे तक विभाग में हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा। विवाद बढ़ने पर पति-पत्नी के बीच हाथपाई भी हो गई। जिसका वीडियो भी अब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है कि शिक्षक सुदेश के पत्नी कॉलर पकड़ी हुई है और रोते हुए कई बातें कह रही है। हालांकि हंगामा की सूचना के बाद विश्वविद्यालय थाना पुलिस विभाग पहुंची थाना SI धर्मेंद्र कुमार ने हंगामा कर रही शिक्षक की पत्नी साधना कुमारी को समझा बूझकर शांत कराया इसके बाद महिला विभाग से चली गई ।
अपने ही पति के खिलाफ 12 अक्टूबर को महिला थाना में कई गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है पति पर कार्रवाई नहीं होने से भिन्न महिला फिजिक्स विभाग जा पहुंची विभागअध्यक्ष व कुछ शिक्षकों से अपनी पति के बारे में छानबीन की। फिर महिला पति के चेंबर चली गई इसके बाद दोनों एक दूसरे पर गंभीर आरोप प्रत्यारोप लगाए मामले में शिक्षक डॉ सुदेश जायसवाल ने बताया कि पत्नी द्वारा लगाये जा रहे सारे आरोप निराधार व गलत हैं।
पत्नी का व्यवहार घर में भी अच्छा नहीं रहता है। उन्होंने कहा कि बैंक का कर्ज चुकाने के लिए फ्लैट बेचा है। पत्नी को किराये का मकान व जीवन निर्वाह भत्ता देने के लिए तैयार हैं। डॉ जायसवाल ने कहा कि पत्नी ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। ऐसे में अब साथ नहीं रह सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि विभाग में कुछ लोग उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं यह पूरा मामला भी उसी साजिश का हिस्सा है।