Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में बिहार पुलिस के जवान ने की दूसरी शादी तो पहली बीवी ने जमकर किया बवाल

ByKumar Aditya

अप्रैल 4, 2025
20250404 000913

भागलपुर में एक सिपाही ने पहली बीवी को छोड़कर दूसरी बीबी से शादी रचा ली है जिसको लेकर पहली बीवी ने जमकर तांडव किया, मानों इन दिनों देखा जा रहा है कि दो शादी करना ट्रेंड सा हो गया है। और तो और अब इसमें बिहार पुलिस के जवान भी दूसरी शादी कर लिए हैं यह मामला भी खूब तूल पकड़ रहा है।

यह मामला शिवनारायणपुर थाना अंतर्गत बड़ी कारीकादो के बिहार पुलिस जवान मोहम्मद वहाब अंसारी ने जब बिना तलाक दिए ही दूसरी शादी करके अपने घर में ला लिया जब इसका खबर पहली पत्नी अजमीरा खातून को पता चला अपने परिजनों के साथ मोहम्मद वहाब अंसारी के घर पर पहुंचा और उनके दूसरी बीवी और बिहार पुलिस जवान मोहम्मद के घर पर हंगामा शुरू हो गया।

इस विषय में सिपाही से पूछा गया कि आपने अपनी पहली बीवी को तलाक दिया है या नहीं तो उसने कहा कि नहीं मैं तलाक नहीं दिया है तब आप क्या कानून को नहीं मानते हैं तो उसने कहा कि यह हमारी गलती है हम गलती स्वीकार करते हैं बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही मोहम्मद वहाब अंसारी पर अजमीरा खातून को घर से बेघर कर दिया है।

उनको बिहार पुलिस के जवान मोहम्मद वहाब से एक बच्चे भी हैं जब मोहम्मद वहाब के घर जाते हैं तो हमारे साथ उनकी मां भाई बहन और वहाब अंसारी के द्वारा मारपीट किया जाता है और मुझे भगा दिया जाता है और दहेज की मांग करते हैं अब सवाल उठता है कि ऐसे बिहार पुलिस जवान पर कब तक करवाई होती है आपको बताते चले की पहली पत्नी से भी लव मैरिज किए थे लड़की के साथ दहेज की मांग करते हैं और दूसरी भी शादी लव मैरिज किए हैं तो ऐसे बिहार पुलिस जवान को कब तक सजा मिलेगा यह देखने वाली बात है मामला न्यायालय में चल रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *