भागलपुर। निगम कर्मियों द्वारा मेयर डॉ. बसुंधरा लाल के विरुद्ध अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने से रोकने पर उनके बॉडीगार्ड रुन्जय कुमार के साथ मारपीट की गई और उनका सर्विस हथियार भी छीनने की कोशिश की गई। उनके बॉडीगार्ड ने बुधवार को जोगसर थाना में केस दर्ज कराया है। घटना मंगलवार की शाम की है।
सिपाही ने बताया है कि घटना के समय मेयर मीटिंग में थी। उसी दौरान निगम कर्मी मनोज चौधरी और पंकज कुमार अन्य अज्ञात पांच-10 लोग आए और मेयर के विरुद्ध अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगे। उन्हें समझाकर शांत कराने की कोशिश करने लगे तो वे लोग गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो गए। उन लोगों पर सर्विस हथियार छीनने की कोशिश का भी आरोप लगाया। घटना को लेकर मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने कहा कि जिस समय की घटना बताई जा रही है वे मीटिंग में थी। कहा कि अगर जांच में जरूरत होगी तो सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया जाएगा। जोगसर थानेदार इंस्पेक्टर केएन सिंह ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद जांच की जा रही है। उधर घटना को लेकर आरोपी बनाए गए पंकज का कहना है कि स्थायी समिति की बैठक चल रही थी। नाश्ते की व्यवस्था की गई थी। बॉडीगार्ड को नाश्ता नहीं मिला तो उसने निगम कर्मी को गालीगलौज की। पंकज का कहना है कि बॉडीगार्ड ने जो भी आरोप लगाए हैं वह बेबुनियाद हैं।