भागलपुर। बांका में पदस्थापित महिला दारोगा की बेटी बरारी इलाके से लापता हो गई। उन्होंने इसको लेकर थाने में सनहा दर्ज कराया था। छात्रा को पुलिस खोज रही थी। बुधवार को छात्रा तिलकामांझी इलाके में दिखी तो उसके मौसेरे भाई ने उसे चारपहिया वाहन में बिठाया और बांका उसकी मां के पास पहुंचा दिया। छात्रा मौसेरे भाई के साथ नहीं जाना चाह रही थी तो उसने जबरन गाड़ी में बिठाया। छात्रा हल्ला करने लगी तो स्थानीय लोगों ने उसके अपहरण की सूचना तिलकामांझी थाना में दी। पुलिस सक्रिय हुई। कई थानों को सक्रिय किया गया। थोड़ी ही देर में सच्चाई का पता चल गया। उक्त महिला दारोगा ने बाद में यहां की पुलिस को बताया कि बेटी उनके पास पहुंच गई है। छात्रा के बारे में पुलिस ने बताया कि वह मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर भी है।