भागलपुर : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार को टाउनहॉल में आयोजित राजद के कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में शरीक होने के लिए भागलपुर पहुंचे थे। उनके कार्यक्रम में पहुंचने से पहले जहां दो विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता कुर्सी पर बैठने को लेकर आपस में भिड़ गये तो वहीं उनके आने के बाद आपाधापी इस कदर थी कि कार्यकर्ता परिचय कार्यक्रम तक नहीं हो सका। हद तो ये कि 17 माह की जिन उपलब्धियों को लेकर विधानसभा चुनाव जीतने की चाह में तेजस्वी यादव जनता के बीच पहुंच रहे हैं, उन उपलब्धियों के बारे में राजद के जिलाध्यक्ष को मालूम नहीं रहा। इस पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जब अपने नेताओं का ये हाल है तो जनता के बीच वे क्या उपलब्धि बताएंगे।
दरअसल, कार्यक्रम को लेकर जहां मंच पर नेताओं के लिए नाम लगी कुर्सियां लगी थीं तो वहीं सामने राजद कार्यकर्ताओं के लिए लगी कुर्सियों पर विधानसभा क्षेत्र की पर्ची चस्पा थी। ऐसे में गोपालपुर व नाथनगर के कार्यकर्ताओं को जहां जगह मिली वहीं की कुर्सियों पर बैठ गये। ऐसे में जिन्हें कुर्सी नहीं मिली वे खुद को वरीय कार्यकर्ता बताकर उसे उठाने लगे। इसी बात को लेकर राजद के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गये। मंचासीन नेताओं ने किसी तरह से हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को चुप कराया। इसके बाद मंच पर तेजस्वी यादव पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि महागठबंधन के 17 महीने के कार्यकाल में हमनें बड़ी उपलब्धियां हासिल की। तेजस्वी ने राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव को बुलाया और उनसे 17 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाने के लिए बोला। लेकिन जिलाध्यक्ष एक-दो उपलब्धि गिनाने के बाद चुप हो गये। इसके बाद तेजस्वी ने राजद के प्रखंड व पंचायत अध्यक्ष से भी उपलब्धियां पूछी तो कई ने दो-चार उपलब्धि गिनाने के बाद चुप्पी साध ली। इस पर तेजस्वी ने खुद ही उपलब्धियों को सुना डाला।
कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा खुले रहते हैं दरवाजे
संवाद में कार्यकर्ताओं की सीनियर नेताओं द्वारा उपेक्षा किए जाने व ग्रामीणों क्षेत्रों में नेताओं की कम सक्रियता का मुद्दा कार्यकर्ताओं ने उठाया। इस पर तेजस्वी यादव ने सीनियर नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच के कमजोर रिश्तों की तुरपई करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी का आधार है। इस बात को समझ लें कि कार्यकर्ता हैं तो पदाधिकारियों का वजूद है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं। इस दौरान राजद विधायक भूदेव चौधरी, मुख्य प्रवक्ता राजद शक्ति सिंह, प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव, विधायक अली अशरफ सिद्दकी, पूर्व विधायक रामविलास पासवान, डॉ.तिरुपति नाथ यादव आदि की मौजूदगी रही।