कुछ दिनों से यूपी की एक एसडीएम ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya) को लेकर बवाल छिड़ा है. यह कहानी अभी चल ही रही है कि इसी से मिलती-जुलती कहानी बिहार के हाजीपुर से भी सामने आ गई है. एक मजदूर पति ने अपनी पत्नी को पढ़ा-लिखाकर शिक्षक बनाया. जब उसकी सरकारी नौकरी लग गई तो वह स्कूल के प्रिंसिपल के साथ ही फरार हो गई. यह आरोप महिला के पति ने लगाया है. जंदाहा थाने में पत्नी के खिलाफ उसने केस भी दर्ज कराया है.
पूरा मामला हाजीपुर के जंदाहा थाना क्षेत्र का है. महिला के पति चंदन का कहना है कि उसकी पत्नी की 2022 में सरकारी नौकरी लगी थी. पत्नी सरिता समस्तीपुर के एक प्राथमिक स्कूल में शिक्षक के तौर पर बहाल हुई थी. इसके बाद उसका स्कूल के प्रिंसिपल से ही प्रेम-प्रसंग चलने लगा. कुछ महीने में प्रिंसिपल राहुल के साथ फरार हो गई.
13 साल पहले हुई थी शादी
मजदूर चंदन कुमार ने बताया कि 13 साल पहले उसकी शादी समस्तीपुर के विभूतिपुर की रहने वाली सरिता के साथ हुई थी. पुलिस के पास दर्ज कराई अपनी शिकायत में चंदन ने बताया है कि उसने खेती और मजदूरी कर मेहनत से पत्नी को पढ़ाया. उसने पत्नी की बेवफाई की शिकायत डीएम, डीईओ समेत विभागीय अधिकारियों से भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उसने कहा कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक से भी शिकायत कर चुका था. पटना में छह और समस्तीपुर में तीन जगह शिकायत की लेकिन कहीं से कार्रवाई नहीं हुई.
पुलिस ने भी नहीं की कार्रवाई
बताया जाता है कि चंदन के दो मासूम बच्चे बच्चे हैं. दोनों को अकेले पाल रहा है. एक 12 साल की बेटी और एक सात साल का बेटा है. उसने कहा कि दो जुलाई को ही थाने में आवेदन देने गया था लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया. थाने से भगा दिया. इसके बाद जब सोशल मीडिया पर खबर चली तब जाकर आठ जुलाई को केस दर्ज किया गया. पति का कहना है कि दुर्गा पूजा से पत्नी लापता है. वह न अपने रूम पर है और न ही अपने मायके में है.