हत्या का आरोप मृतक की भाभी और भतीजे पर लगा है. यह मामला सकरा थाना क्षेत्र का है.
भाभी ने देवर को पोल में बांध कर जला दिया :मृत युवक की पहचान 30 वर्षीय सुधीर कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि उसका बेटा फरार बताया जा रहा है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
”सकरा थाना क्षेत्र के पिलखी गजपति गांव में एक युवक की हत्या हुई है. आरोप है कि मृतक की भाभी और भतीजे ने पहले पोल में बांधकर पिटाई की. फिर आग के हवाले कर दिया. इसमें मृतक की भाभी नीतू देवी गिरफ्तार हो गई है, जबकि आरोपी भतीजा फरार है.”– विद्या सागर, ग्रामीण एसपी, मुजफ्फरपुर

मानसिक रूप से बीमार था सुधीर : पिलखी गजपति पंचायत की मुखिया प्रज्ञा कुमारी का कहना है कि मृतक सुधीर कुमार मानसिक रूप से बीमार था. इसके साथ ही वह नशे का आदि था. नशे की हालत में वह जमीन बेच दिया करता था. पूछने पर मारपीट करता था. ताक में बैठे परिवार वालों ने इस हत्या को अंजाम दिया.
गेहूं के खेत में लगा दी थी आग : बीते साल बैसाख महीने में सुधीर ने नशे की हालत में गेहूं के खेत में आग लगा दी थी. जिस कारण लाखों की क्षति हुई थी. उस समय भी सुधीर अपने घर वालों से काफी लड़ाई किया था. घर वालों ने उसकी जमकर पिटाई भी की थी. जिसके बाद पंचायत की मुखिया करीब 4 से 5 दिनों तक उसे अपने पास रख था.
अधजले अवस्था में शव बरामद : इधर हत्या के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहोल हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सकरा थाना की पुलिस को दी. पुलिस ने अधजले अवस्था में शव को बरामद किया. इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की तफ्तीश में जुट गई. मृतक की भाभी को गिरफ्तार किया और भतीजे की तलाश कर रही है.
तीन साल पहले पत्नी की हुई मौत : वर्ष 2021 में सुधीर की शादी हुई थी. लेकिन कुछ महीने बाद से ही उसकी पत्नी बीमार रहने लगी. जांच के दौरान पता चला कि उसकी पत्नी को कैंसर हो गया है. आरोप है कि सुधीर ने अपनी पत्नी का सही से उपचार नहीं करवाया. जिस कारण उसकी पत्नी की मौत हो गई.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.