बिहार में पति के सामने पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म, विरोध करने पर लूटा फिर वारदात को दिया अंजाम

IMG 2954IMG 2954

घटना इस्लामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है. इस संबंध में पीड़ित परिवार की मानें तो बाइक सवार दंपत्ति किसी परिचित से मिलकर घर लौट रहे थे. उसी दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने पहले लूटपाट की फिर पति को हथियार की नोक पर बंधक बनाकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया.

नालंदा में दिल दहलाने वाली वारदात : पीड़िता की मानें तो 50 हजार नकद सहित आभूषण लूट लिया गया है. वहीं पीड़ितों की चीख-पुकार सुनते ही आसपास के ग्रामीणों ने एक बदमाश को खदेड़ कर पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी. उधर दूसरा बदमाश बाइक लेकर भागने में सफल रहा.

पति के सामने पत्नी से गैंगरेप : वहीं स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और भीड़ से एक बदमाश को छुड़ा कर थाने ले गई. घटना की सूचना मिलते ही हिलसा डीएसपी 2 गोपाल कृष्ण और थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं. उन्होंने ग्रामीणों से पूछताछ की है.

विरोध करने पर पीटा, लूटपाट भी की : इस बीच पीड़ित के अनुसार रविवार की शाम वे अपने एक रिश्तेदार के यहां से पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहाे थे. उसी दौरान घात लगाए बदमाशों ने लूट और सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. जब विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की गई.

“दो बदमाशों ने हथियार के बल पर रास्ता रोक रोक लिया. उन्होंने हम से 50000 रुपये सहित गले में पहना हुआ हनुमान जी का सोने का लौकेट छीन लिया. जिसके बाद मुझे हथियार की नोक पर बंधक बनाकर पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म किया है.”पीड़ित महिला का पति

आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला : इधर एक आरोपी से पूछताछ के बाद जब पुलिस दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जहनपुर गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस दौरान 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए. मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है.

एक बदमाश गिरफ्तार, दूसरा फरार : थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शोभा बिगहा निवासी है. दूसरा आरोपी फरार हो गया. दूसरे आरोपी की भी पहचान कर ली गई है, उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

“लूट और सामूहिक दुष्कर्म की घटना में एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. वहीं दूसरे बदमाश की तलाश की जा रही है. पुलिस पर हमले के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.”अनिल कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष

whatsapp