मोतिहारी में एक महिला और 4 बच्चों समेत 5 की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई. हत्या इतनी बेरहमी से की गई कि सुनने वाले भी स्तब्ध हैं. आरोप है कि महिला के पति ने अपने 4 बच्चों और पत्नी को चारा काटने वाले गंडसे से काटा डाला. इस मामले में मृतक महिला का पति फरार है इसलिए पुलिस को शक है कि वारदात के पीछे पति का ही हाथ है।
पारिवारिक कलह की बात भी सामने आ रही है. अगर ये सच है तो आरोपी कोई और नहीं बल्कि महिला का पति और बच्चों का पिता ही है. वारदात मोतिहारी के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बावरिया गांव की है. डीएसपी रंजन कुमार समेत कई थानों की पुलिस गांव में पहुंच चुकी है।
एक साथ एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या से पूरा इलाका स्तब्ध है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. मौके पर सभी सबूतों को पुलिस इकट्ठा कर रही है. प्रथम दृष्टया ये पूरा मामला पारिवारिक कलह का बताया जा रहा है. पुलिस की जांच जारी है।