लोक आस्था के महापर्व छठ का आज गुरुवार को तीसरा दिन है. आज राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में श्रद्धालुओं ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. राजधानी पटना में दानापुर से लेकर दीदारगंज तक 109 छठ घाट पर लाखों की संख्या में लोग अस्ताचलगामी सूर्य की आराधना में पहुंचे थे. छठ महापर्व पर भीड़ को देखते हुए प्रशासन की तरफ से सभी घाटों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. हर घाटों की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है.
नीतीश कुमार और जेपी नड्डा ने किया दर्शनः पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा पटना के गंगा घाट पहुंचे. पटना के नासीरगंज घाट से जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री के साथ स्टीमर से घाट का दर्शन करने के लिए निकले. पटना सिटी के दीदारगंज तक होने वाले छठ पूजा का इन लोगों ने दर्शन किया. छठ के पावन मौके पर जेपी नड्डा ने बिहार वासियों को शुभकामनाएं दीं.
छपरा में दिया गया अर्घ्य: महापर्व को लेकर छपरा के सरयू तट, नदियों, तालाबों और घरों की छतों पर गुरुवार को श्रद्धालुओं ने अर्घ्य दिया. पूजा समितियों द्वारा जलाशय और नदी घाट तक आने वाले मार्ग में जगह-जगह तोरण द्वार बनाये गए हैं. इस दौरान हर ओर छठी मैया के गीत सुनायी दे रही हैं. इससे पहले छठ घाटों की साफ-सफाई की गयी. रंग-बिरंगे लाइटों से घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया. बड़ी संख्या में लोग दोपहर बाद से ही घाट पर पहुंचने लगे थे. श्रद्धालुओं द्वारा पूरे भक्ति भाव से भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया. अब, शुक्रवार सुबह को उदयागामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.
गया के सूर्यकुंड में उमड़ी भीड़ः गया में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पौराणिक सूर्यकुंड में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. दोपहर बाद से ही श्रद्धालु अपने परिजनों के साथ सूर्यकुंड एवं फल्गु नदी के विभिन्न घाटों पर पहुंचने लगे. पौराणिक मान्यता के अनुसार छठ पूजा के तीसरे दिन संध्या पहर में शहर के ऐतिहासिक सूर्यकुंड में अर्घ्य देने का प्रावधान है. इसे लेकर शहर के विभिन्न हिस्सों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु सूर्यकुंड पहुंचे और भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी. सूर्यकुंड पहुंचने के रास्ते में कहीं कोई परेशानी ना हो, इसके लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था. सूर्यकुंड के प्रांगण में एसडीआरएफ की टीम को तैनात की गयी थी.
बक्सर में घाट किनारे बनायी पेंटिंगः मिनी काशी के नाम प्रसिद्ध बक्सर एक धार्मिक नगरी है. यहां उत्तरायणी गंगा की तट पर छठ व्रत करने के लिए बिहार ही नही देश के कोने कोने से बड़ी संख्या में व्रती आते हैं. बक्सर के रामरेखाघट, नाथ बाबा घाट, गोला घाट, सारिमपुर घाट समेत दर्जनों गंगा घाटों पर हजारों की संख्या में छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रत्येक चौक-चौराहे से लेकर गंगा घाटों तक सैकड़ों सुरक्षाकर्मियो के अलावे मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया था. शहर से लेकर गंगा घाटों पर साफ सफाई एवं प्रकाश की बेहतर व्यवस्था की गयी थी. घाट के किनारे धार्मिक पेंटिंग बनायी गयी थी जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. लोगों ने जिला प्रशासन के साथ ही नगर परिषद कर्मियों को धन्यवाद दिया.