बिहार में सोते समय 2 मासूमों समेत पूरा परिवार एक साथ जिंदा जला, गर्भवती थी महिला

GridArt 20240102 152931847

बिहार के बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक घर में आग लग जाने से एक ही परिवार के चार लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है। मृतकों में पति, पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हादसे के वक्त सो रहा था परिवार

पुलिस के मुताबिक बछवाड़ा थाना के अरवा गांव में पूरा परिवार ठंड की रात में फूस के घर में सो रहा था, तभी बिजली की लाइन में शार्ट सर्किट होने से घर में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि सो रहे परिवार को भागने का मौका नहीं मिला। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन वे किसी को बचा नहीं पाए। घटना की सूचना पाकर पहुंची बछवाड़ा पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

प्रेग्नेंट थी कविता, इसी महीने होने वाली थी डिलीवरी

बछवाड़ा के थाना प्रभारी अजीत कुमार ने मंगलवार को बताया कि मृतकों की पहचान नीरज पासवान, उसकी पत्नी कविता और उनके बच्चे लव तथा कुश के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि नीरज की पत्नी कविता देवी गर्भवती थी और इसी महीने उसका प्रसव भी होने वाला था।

खेतों की रखवाली के लिए गए थे पिता, खबर सुनते ही तुरंत लौटे

मृतक नीरज पासवान के पिता रामकुमार पासवान ने बताया कि वो दियारा में अपने खेतों की रखवाली के लिए रुके हुए थे और मंगलवार की अहले सुबह उन्हें इस घटना की सूचना मिली जिसके बाद वो गांव पहुंचे। नीरज पासवान राम कुमार पासवान के बड़े पुत्र थे और नीरज पासवान के अलावे राम पुकार पासवान के चार और पुत्र हैं लेकिन सभी अलग-अलग रहते हैं। एक साथ चार लोगों की मौत की खबर सुनकर हर कोई सन्न रह गया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.