बिहार में गुरु-शिष्य का रिश्ता हुआ तार-तार!, शिक्षक ने छात्रा के साथ की छेड़छाड़ तो भड़के परिजनों ने जमकर किया बवाल
गुरु-शिष्य का रिश्ता सबसे पवित्र और पाक माना जाता है। वहीं, पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भागवत नगर स्थित केशव सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल के एक शिक्षक ने इस रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। यहां एक अध्यापक ने 8वीं क्लास की छात्रा के साथ छेड़छाड़ किया है। इस घटना के बाद परिजनों ने स्कूल में जमकर बवाल किया है।
गुरु-शिष्य का रिश्ता हुआ तार-तार
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर स्कूल के वाइज प्रिंसिपल ने स्पष्ट कहा है कि शिकायत मिलने के बाद शिक्षक को हटा दिया गया है। वहीं, परिजनों का आरोप है कि कार्रवाई नहीं की गई है और शिक्षक को क्यों हटा दिया गया है, जिसके चलते परिजनों ने जमकर केशव सरस्वती विद्या स्कूल में हंगामा किया है।
परिजनों ने किया हंगामा
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर अगमकुआं थाना को सूचित किया गया है। स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। वहीं, स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि भी घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की है और कहा है कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।
उन्होंने ये भी कहा कि स्कूल में इसतरह की हरक़त गलत है। वहीं, स्थानीय लोगों ने शिक्षक को स्कूल से हटाने पर सवाल खड़े किए हैं और स्कूल में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है। वहीं, प्रशासन का कहना है कि शिकायत सामने आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.