Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में महिला शिक्षक के हाथ पैर को जानवरों की तरह बांधा, मकान मालिक की हैवानियत

ByLuv Kush

फरवरी 2, 2025
IMG 0446

बिहार के पूर्णिया जिले में एक मकान मालिक ने शिक्षिका को पिलर में बांध रखा था. उसके हाथ पैर किसी जानवरों की तरह खंभे से बंधे हुए थे. महिला टीचर बुरी तरह से कांप रही थी. वह बार बार गिड़गिड़ा रही थी लेकिन घर की मकान मालिकन घर खाली करने का दबाव बनान रहे थे.

मकान मालिक की दबंगई : इस तरह की सूचना मिलने पर पुलिस ने कसबा थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 14, टीनपनिया पहुंचकर उक्त महिला शिक्षक को मुक्त कराया. बताया जा रहा था कि महिला टीचर ने मकान का किराया नहीं दिया था जिसके चलते उसे बंधक बना लिया गया था.

पूर्णिया में महिला शिक्षक बंधक : जानकारी के मुताबिक, पीड़िता एक स्कूल में शिक्षिका के तौर पर कार्यरत हैं, कसबा के मदारघाट निवासी श्रवण साह के मकान में किराए पर रह रही थी. पिछले पांच महीनों से मकान का किराया न देने पर मकान मालिक ने महिला पर मकान खाली करने का दबाव बनाना शुरू किया. अंततः, श्रवण साह और उसके सहयोगी अनिल यादव ने महिला को कमरे में बंधक बना लिया और उसके हाथ-पैर बांधकर उसे कई घंटों तक बंधक रखा.

पुलिस ने शिक्षिका को छुड़ाया : स्थानीय लोगों की सूझबूझ से पुलिस ने महिला को मुक्त कराया : इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को लगी, तो उन्होंने तुरंत कसबा थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शिक्षिका को बंधक बनाने वाले मकान मालिक और उसके सहयोगी से मुक्त कराया. पुलिस महिला को अपने साथ थाना ले जाकर सुरक्षा दी.

पुलिस ने आरोपियों पर की कार्रवाई : कसबा थाना प्रभारी अजय अजनबी ने बताया कि ”महिला शिक्षिका ने मकान मालिक श्रवण साह और उसके सहयोगी अनिल यादव के खिलाफ लिखित शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों ने मिलकर उन्हें बंधक बनाया. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है.”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *