बिहार के बेतिया में पत्नी की हत्या कर खुद को किया मृत घोषित, दो साल बाद गिरफ्तार

Bihar newsgdxd

बेतिया: बिहार के बेतिया में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद को मृत घोषित करा दिया था. आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति को पुलिस को एसआईटी टीम ने 2 साल बाद गिरफ्तार कर लिया हैं.

बेतिया में पत्नी का हत्यारा गिरफ्तार

दरअसल, मामला साठी थाना क्षेत्र के धोबनी गांव का है. जहां गामा मुखिया नाम के व्यक्ति ने 7 जनवरी 2022 को अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को गायब कर दिया था. पत्नी की मां ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी को उसके घर से ही गिरफ्तार किया है.

दो साल से गायब था गामा मुखिया

गामा मुखिया के पिता कैलास मुखिया ने भी ससुरालवालों पर गामा की हत्या का आरोप लगाते हुए एक अलग प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले में दोनों पक्षों से हत्या के मामले दर्ज हुए, लेकिन पुलिस को दोनों का शव कभी नहीं मिला. पिछले दो साल से गामा मुखिया भी गायब था, जिससे सभी को यही लग रहा था कि उसकी भी हत्या हो चुकी है.

गामा मुखिया को घर से किया गिरफ्तार: इस केस को सुलझाने के लिए पुलिस ने एसआईटी टीम का गठन किया था. आखिरकार, रविवार रात को पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल मामले का खुलासा करते हुए गामा मुखिया को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की एसआईटी टीम में शामिल एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, साठी थानाध्यक्ष धीरज कुमार, एसआई चंद्रशेखर कुमार, बिट्टू कुमारी के पुलिस बल ने गामा मुखिया को उसके घर से गिरफ्तार किया है.

“गामा मुखिया को पत्नी की हत्या के मामले में जेल भेजा जा रहा है. उसके पिता द्वारा दर्ज की गई गामा की हत्या की प्राथमिकी का भी ट्रायल चलेगा. पुलिस ने उसे दो साल बाद गिरफ्तार किया है.”-जयप्रकाश सिंह, एसडीपीओ, नरकटियागंज

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.