छपरा में घर से बुलाकर शख्स की गला रेतकर हत्या, नदी किनारे झाड़ी में मिला शव
बिहार के छपरा में एक युवक की गला रेतकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. घटना सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत अख्तियारपुर गांव की है. जहां पुलिस नदी किनारे झाड़ी से शव को बरामद किया है. इस हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान जिले के गरखा थाना अंतर्गत अख्तियारपुर गांव निवासी अलीमुद्दीन अंसारी के 25 वर्षीय पुत्र शकील अंसारी उर्फ सोनू के रूप में की गई।
छपरा में युवक की गला रेतकर हत्या: फिलहाल पुलिस गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है. इस संबंध में परिवारवालों का आरोप है कि बीती देर संध्या कुछ लोग उनके घर आए थे और शकील को घर से बुलाकर ले गए. जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने बताया कि रात से ही वह लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे।
“छपरा में एक युवक का गला रेता शव मिला है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.” – शशि रंजन कुमार, गड़खा थाना प्रभारी
झाड़ी में मिला शव: परिजनों ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने बताया कि गांव स्थित नदी के समीप झाड़ी में शकील का शव पड़ा हुआ है. जिसके गले पर धारदार हथियार से प्रहार किए जाने के जख्म है. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंपते हुए मामले की तफ्तीश प्रारंभ कर दी है. फिलहाल हत्या के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.