छत्तीसगढ़ में 25 दिसंबर को किसानों के खाते में ट्रांसफर होगा 2 साल का बोनस, पहला वादा पूरा करेगी बीजेपी

kaisaana

25 दिसंबर को किसानों के खाते में 2 साल का बोनस ट्रांसफर होंगे। इस प्रकार पहला वादा बीजेपी पूरा करेगी। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, “…मुख्यमंत्री के नाते हमारी प्राथमिकता होगी कि हम लोगों ने जो चुनावी घोषणा पत्र जारी किया ‘मोदी की गारंटी’, उसके तहत जनता से जो भी वादे किए गए हैं उन्हें पूरे किए जाएंगे… सबसे पहला काम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख मकान की स्वीकृति करना होगा। 25 दिसंबर को अटल जी का जन्मदिवस है, उस दिन राज्य के सभी कृषकों के खाते में 2 साल का बोनस दिया जाएगा।”

विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनते ही बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में भाजपा नेता छगन मुंदड़ा ने साय को सीएम बनने पर बधाई दी है। उन्होंने विष्णुदेव साय को पुष्पगुच्छ देकर शुभकामनाएं दी। बता दें कि भाजपा विधायक दल ने विष्णुदेव साय को अपना नेता चुन लिया है। अब वे मुख्यमंत्री के तौर पर वे प्रदेश की कमान संभालेंगे।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.