Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

छत्तीसगढ़ में दूसरी लड़की से शादी करने के लिए एक युवक ने की अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या

ByRajkumar Raju

दिसम्बर 15, 2023
Untitled 36 copy 28 e1702579541681

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में दूसरी लड़की से शादी करने के लिए एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी। आरोपी ने प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया और फिर कार से कुचल दिया। इसके बाद दूसरी लड़की से शादी भी कर ली। पुलिस ने इस मामले में आरोपी बैंक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को 19 नवंबर को अंबिकापुर-गढ़वा मुख्यमार्ग में बलरामपुर के अंवराझरिया के पास 23 साल की युवती का शव मिला था। युवती की पहचान अंबिकापुर में गांधीनगर क्षेत्र के ग्राम सपना निवासी पूजा देवांगन (23) के रूप में हुई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में प्रथम दृष्ट्या पूजा की मौत सड़क हादसे में हुई पता चला।

मामला संदिग्ध लगने पर एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने जांच के निर्देश दिए। जांच के दौरान पता चला कि पूजा का रामानुजगंज के ग्रामीण बैंक में कार्यरत अजीत पाठक से प्रेम संबंध था। घटना वाले दिन भी वह अजीत पाठक से मिलने के लिए गई थी। इस पर पुलिस ने अजीत पाठक को पूछताछ के लिए बुलाया।

अजीत पाठक ने पुलिस को बताया कि पूजा उससे मिलने आई थी। दोनों बलरामपुर में मिले थे। वहां से बाइक पर पूजा को अंवराझरिया की ओर ले गया। लौटते समय पूजा बाइक से गिर गई। इसका पता उसे काफी आगे जाने पर चला। जब लौटा तो देखा कि सड़क पर भीड़ लगी है और पूजा का शव पड़ा है। इससे वह डर गया और वहां से चला गया।

एएसपी चंद्रेश सिंह ठाकुर ने बताया कि अजीत पाठक के बयान के बाद उसके घर के पास लगे सीसी कैमरों के फुटेज निकलवाई। इससे पता चला कि, घटना के पहले वह काले रंग के कार में निकला था और उसी से लौटा। इसके बाद पुलिस ने उसे फिर पूछताछ के लिए तलब किया और मामले का खुलासा हुआ।

पुलिस पूछताछ में आरोपी अजीत ने बताया कि उसकी शादी 28 नवंबर को परिजनों ने तय कर दी थी। पूजा उससे प्रेम करती थी और वह अजीत की शादी नहीं होने देना चाहती थी। वह घर लाने से भी रोक रही थी। इस पर उसने गाड़ी चढ़ाकर पूजा की जान ले ली। इसके बाद देखने लौटा कि पूजा की मौत हुई है या नहीं

पूजा देवांगन का शव सड़क के किनारे मिला था। पूछताछ में पता चला कि पूजा को मरा हुआ देखकर अजीत ने एक अन्य पिकअप चालक के साथ उसके शव को सड़क किनारे किया। टक्कर मारने के कारण उसकी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। वह औरंगाबाद लेकर गया और गाड़ी ठीक कराई।

पूजा की हत्या के बाद आरोपी अजीत ने 28 नवंबर को शादी कर ली। पुलिस को आरोपी के मोबाइल की चैट हिस्ट्री और कॉल हिस्ट्री से पता चला कि आरोपी ने पूजा को खुद बुलाया था। मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी अजीत (30) निवासी यमुनानगर औरंगाबाद, बिहरार को गिरफ्तार कर लिया।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading