दरभंगा में फर्जी वोटर को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने काटा बवाल, जबरन थाने से निकालकर साथ ले गए
दरभंगा: बिहार के मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान चार फर्जी मतदाता को हिरासत में लेकर जाले थाने को सुपुर्द कर दिया गया था. लेकिन 20 मई की देर शाम तक जब प्रशासन ने चारों फर्जी मतदाता को नहीं छोड़ा तो ग्रामीणों ने जाले थाने पर हंगामा कर पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों को जबरन छुड़ाकर अपने साथ ले गए।
130 अज्ञात पर मामला दर्ज: वहीं, इस पूरी घटना का वीडियो सामने आने पर प्रशानिक महकमा में हड़कंप मचा हुआ है. घटना के बाद दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने कहा है कि इस मामले में 24 लोगों के विरुद्ध नामजद तथा 130 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कारवाई की जा रही है।
130 असामाजिक तत्व थाने पहुंचे: दरअसल, 20 मई की रात करीब 10:30 बजे 130 की संख्या में आए असामाजिक तत्वों ने जाले थाने पर हमला कर दिया. असामाजिक तत्वों ने पहले फर्जी वोट डालने के आरोप में गिरफ्तार किए गए एक युवक और तीन युवतियों को अभिलंब छोड़ने की मांग की, लेकिन जब पुलिस ने उसकी बात नहीं मानी तो वह हंगामा करने लगे।
थानाध्यक्ष के बयान पर FIR दर्ज: असामाजिक तत्वों ने हंगामा के साथ नारेबाजी और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और दुर्व्यवहार करते हुए अपने साथ चारों गिरफ्तार फर्जी वोटर को अपने साथ लेकर निकल गए. वहीं, घटना के बाद जाले थानाध्यक्ष विपिन बिहारी के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें 24 ज्ञात एवं 130 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है।
एसआईटी का हुआ गठन: वहीं, घटना के बाद एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने मंगलवार को थाना पहुंचकर घटना की जांच की. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई करने के लिए नगर पुलिस अधीक्षक शुभ आर्य के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार उपद्रवियों को चिह्नित कर कारवाई चल रही है. मामले में 24 नामजद तथा 130 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मतदान केंद्र संख्या 35 पर पकड़ा गया था: बताते चले कि 20 मई को मधुबनी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत जाले विधानसभा क्षेत्र के देवरा बंधौली गांव स्थित हक्कानिया मदरसा मतदान केंद्र संख्या 35 पर मतदान के दौरान सेक्टर पदधिकारी निर्भय कुमार ने एक युवक और तीन युवतियों को फर्जी मतदान करने के आरोप में पकड़ा था. गिरफ्तार युवक का नाम मो. सनाउल्ला है. इसको लेकर सेक्टर पदाधिकारी के बयान पर जाले थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
“सीसीटीवी फुटेज के आधार उपद्रवियों को चिह्नित कर कारवाई चल रही है. मामले में 24 नामजद तथा 130 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस कार्रवाई में लगी हुई है. जल्द ही इनकी गिरफ्तारी की जाएगी.” – जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, एसएसपी, दरभंगा
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.