Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मामा के सामने युवक ने सेतु से कोसी में लगाई छलांग

ByKumar Aditya

अक्टूबर 17, 2024
Babu Bisu Raut bridge jpeg

नवगछिया। कदवा थाना क्षेत्र के लोकमानपुर कदवा निवासी राजेंद्र कामत के 18 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार ने मंगलवार की देर रात बाबा बिशु राउत पुल पर से कोसी नदी में छलांग लगा दी। एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में लगी है।

परिजनों ने बताया कि विक्की के पिता ने खैरपुर कदवा बाजार में एसबीआई के एक सीएसपी केंद्र चलाते हैं। उसके साथ दो बार में करीब छ: लाख रुपये की लूट हो गई थी। इसके बाद मृतक के पिता बाहर कमाने चले गए। विक्की ही अपने साथियों के साथ सीएसपी केंद्र चलाता था। कर्ज से परेशान होकर वह डिप्रेशन में रहता था। मंगलवार की रात वह बाइक पर घर से निकल गया। उसके पीछे उसका मामा भी निकल पड़ा। बाबा बिशु राउत पुल पर जब तक मामा उसे पकड़ता तब तक उसने नदी में छलांग लगा दी।

कदवा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि लोगों ने बताया कि युवक नशे का आदी था। किसी बात को लेकर उसने गुस्से में नदी में छलांग लगा दी।