GayaBihar

गया में 60 फीट का रावण.. 55 फीट का कुंभकरण और 50 फीट के मेघनाद के पुतले का होगा दहन

इसे देखने के लिए भारी भीड़ गांधी मैदान में जुटती है. इस साल 60 फीट का रावण, 55 फीट का कुंभकरण और 50 फीट का मेघनाद का पुतला बनाया गया है. यहां की खास बात ये है कि एक मुस्लिम परिवार तीन पीढ़ियों से आज भी रावण दहन के लिए पुतले बनाता आ रहा है. उन्होंने 1 महीने में पुतले को बांस कपड़े व अन्य सामग्री का उपयोग कर बनाया है.

कई पीढ़ियों से पुतले बना रहा मुस्लिम परिवार:रावण वध का पुतला बनाने वाले मोहम्मद कल्लू बताते हैं, कि उनकी कई पीढियां पूर्व में पुतले का निर्माण करती थी, अब वे कर रहे हैं. पिछले कई सालों से उनके द्वारा ही रावण वध के लिए रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले बनाए जा रहे हैं. इस तरह रावण वध कार्यक्रम के पुतले मुस्लिम परिवार के लोग पीढ़ी दर पीढ़ी बनाते आ रहे हैं.

वाराणसी के कलाकार करेंगे ये खास काम: वहीं इस बार वाराणसी के कलाकार विशेष डमरू के साथ गया पहुंचेंगे. वहां डमरू से अबीर-गुलाल उनके द्वारा उड़ाया जाएगा. जहां पर रावण दहन होगा, वहां पर अबीर गुलाल उड़ेगा. वहीं बाहरी क्षेत्र में भी इन कलाकारों के द्वारा डमरू की थाप से अबीर-गुलाल उड़ाया जाएगा, जो एक आकर्षण का होगा.

गांधी मैदान में तैयारी पूरी: गांधी मैदान में होने वाले रावण वध की तैयारी पूरी कर ली गई है. गांधी मैदान में बैरेकेटिंग, सीसीटीवी लगाए जाएंगे. यहां काफी तादाद में फोर्स की तैनाती भी होगी. मेटल डिटेक्टर भी लगाया जाएगा. भीड़ को देखते हुए वॉच टावर भी बनाने की तैयारी है. विजयादशमी के दिन होने वाले रावण वध को लेकर सुरक्षा की पुख्ता तैयारी रहेगी. जिला प्रशासन के पदाधिकारी रावण वध कार्यक्रम को लेकर गांधी मैदान का मुआयना भी कर रहे हैं.

50 हजार से अधिक जुटती है भीड़: रावण वध को देखने के लिए गांधी मैदान में 50 हजार से अधिक लोगों की भीड़ होती है. ऐसे में भीड़ को संभालना मुश्किल होता है. इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन के द्वारा गांधी मैदान में तैयारी का मुआयना किया गया. बाहर निकलने और अंदर प्रवेश को लेकर अलग-अलग गेट बनाए गए हैं. वीआईपी के लिए अलग गेट रहेंगे, वहीं आम लोगों के लिए अलग-अलग गेट होंगे.

67 साल से है रावण वध की परंपरा: इस संबंध में श्री दशहरा कमेटी के मीडिया प्रभारी रंजीत ब्रह्मपुरिया ने बताया कि 67 साल से रावण वध की परंपरा रही है. श्री दशहरा कमेटी गया के द्वारा इसका आयोजन वर्ष 1957 से किया जा रहा है. हर साल सफलतापूर्वक संचालन होता है. इस बार भी पूरी तैयारी है. रावण वध में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े, इसे लेकर हर तरह की तैयारी की गई है. किसी को कोई दिक्कत न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

“1957 से रावण वध की परंपरा है, जो लगातार जारी है. रावण वध को लेकर गांधी मैदान में पूरी तैयारी की गई है. जिला प्रशासन के लोगों ने भी यहां आकर मुआयना किया है. जिला प्रशासन की देखरेख में रावण वध की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है.”-रंजीत ब्रह्मपुरिया, मीडिया प्रभारी, श्री दशहरा कमेटी

“इस बार रावण वध में बनारस से भी कलाकार आएंगे. आतिशबाजी के बीच रावण वध होगा. वही राम लक्ष्मण, हनुमान एवं अन्य देवी देवताओं के रूप में बने कलाकार रावण वध की प्रक्रिया को पूरा करेंगे. बनारस से विशेष कलाकार डमरू से गुलाल उड़ाएंगे.”-अजय तरवे, अध्यक्ष श्री दशहरा कमेटी, गया


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी