गोपालगंज में अचानक कैदी वैन हुआ स्टार्ट,सामने खड़ी आम के ठेले से टकराई

GopalganjGopalganj

गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस चौक के पास स्थित सिविल कोर्ट के सामने खड़ी एक कैदी वाहन अचानक स्टार्ट हो गई। और देखते ही देखते मौके पर ठेला पर आम रखकर बेच रहे एक युवक को धक्का मार दिया। जिससे वह मामूली रूप से घायल हो गया। जबकि आम से भरा ठेला पलट गया। हालांकि बड़ा हादसा होते होते टल गया। फिलहाल कैदी वाहन के चालक के सूझबूझ से कैदी वाहन पर ब्रेक लगाई गई। इसके बाद हालात काबू में किया गया।

इस संदर्भ में बताया जाता है की रोज की तरह सोमवार को कैदियों से भरी वाहन मंडलकारा से लेकर कोर्ट में पहुंची थी।  कैदी वाहन के चालक ने अपनी गाड़ी खड़ी कर नीचे उतरा ही था की तभी कैदी वाहन अचानक  स्टार्ट हो गई। मौके पर एक युवक प्रियांशु कुमार खड़ा होकर अपने ठेले पर आम बेच रहा था।

इसी बीच गाड़ी उसके उसे धक्का मरते हुए ठेले से जाकर टकरा गई। जिससे आम पूरी तरह सड़क पर बिखर गया। जबकि उसका ठेला क्षतिग्रस्त हो गया। वही कैदी वाहन के चालक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल वाहन को बंद किया। जिससे स्थिति नियंत्रित हो गई। इस संदर्भ मे दुकानदार ने बताया की दस हजार का नुकसान हुआ है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
whatsapp