आए दिन पुलिस पर हमले की खबरें सामने आती रहती हैं. ऐसा ही एक और मामला जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य चौक से सामने आया है, जहां एक पुलिस के जवान पर हमला कर जख्मी कर दिया गया. जवान ट्रैफिक व्यवस्था को बहाल कर रहे थे. इसी दौरान शराब के नशे में धुत एक युवक ने उन पर हमला कर दिया।
शराबी का पुलिस पर हमला
युवक ने पुलिस जवान के चेहरे पर ईंट मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जख्मी अवस्था में पुलिस जवान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. हमलावर युवक की पहचान सिकंदरा रविदास टोला निवासी चौकीदार वाल्मीकि पासवान के भतीजा के रूप में की गई है।
बाइक हटाने से था नाराज
हालांकि युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार शराब के नशे में धुत युवक ने मुख्य चौक पर अपनी बाइक को सड़क पर ही लगा खड़ा कर दिया और इधर उधर घूमने लगा. बीच सड़क पर बाइक खड़ा करने के कारण चौक पर जाम की स्थिति बन गई।
बाइक के कारण सड़क जाम
यातायात पूरी तरह अव्यवस्थित हो गयी. इस बीच ट्रैफिक व्यवस्था में लगे जवान ने सड़क पर लगी बाइक को हटाकर पुलिस कैंप के समीप लगा दिया. तभी युवक वहां से अपनी बाइक को लेकर जाने लगा।
पुलिस पर चला दी ईंट
जवान ने युवक को बाइक ले जाने से मना किया तो युवक ने ईंट उठाकर जवान पर हमला कर दिया, जिससे जवान जख्मी हो गिर पड़ा. आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा जख्मी जवान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. पुलिस युवक को पकड़कर आगे की कार्रवाई में लग गई है।